लाइव टीवी

CBSE 10th Result 2021: जानिए UMANG ऐप, SMS और वेबसाइट पर कैसे देखें सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट

Updated Jul 22, 2021 | 17:24 IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं क्लास का रिजल्ट आने वाला है। जानिए एसएमएस, उमंग ऐप और वेबसाइट पर कैसे चेक करें।

Loading ...
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के तरीके
मुख्य बातें
  • इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
  • रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति पर जारी किया जाएगा।
  •  रिजल्ट निकलते ही आप यहां बताए गए तरीके से ऑनलाइन तुरंत अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं क्लास का रिजल्ट जल्द घोषित करने वाला है। रिजल्ट की घोषणा की तारीख और समय का ऐलान कभी हो सकता है। रिजल्ट घोषित होने पर 10वीं के छात्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की क्लास 10वीं के रिजल्ट कई तरीके से देख सकते हैं

कोरोना महामारी की वजह से इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई। अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति (alternative evaluation method) के आधार पर घोषित होंगे। रिजल्ट निकलते ही आप यहां बताए गए तरीके से ऑनलाइन अपना रिजल्ट तेजी से देख सकते हैं। नीचे जानिए चेक करने का तरीका।

STEP 1
SMS और Email के जरिए चेक करें रिजल्ट?

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परिणाम 2021  एसएमएस (SMS) और ईमेल (Email) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।  एसएमएस सेवा के माध्यम से अपने बोर्ड के परिणाम मोबाइल फोन पर ही देख सकते हैं। सीबीएसई जल्द एसएमएस सेवा के बारे में जानकारी देगा। छात्रों को बताए गए नियम के अनुसार अपना रोल नंबर टाइप करके एसएमएस भेजना होगा। उसके बाद छात्र के मोबाइल पर रिज्ल्ट आ जाएगा।

STEP 2
UMANG App पर कैसे देंखे रिजल्ट?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की क्लास 10वीं के परिणाम उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म यानी उमंग ऐप (UMANG app) पर देखे जा सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन पर डाउनलोड हो सकता है।

STEP 3
CBSE की वेबसाइट पर रिजल्ट कैसे चेक करें?

सीबीएसई रिजल्ट 2021 घोषित होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाएं। होम पेज पर, सीबीएसई रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें। इस पेज पर, क्लास 10 रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें। मांगी गए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग-इन करें। स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा। अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें, जरूरी ले तो प्रिंट आउट भी निकाल लें।

STEP 4
Digilocker पर कैसे देंखे रिजल्ट?

डिजिलॉकर भी रिजल्ट देख सकते हैं। यहां से आप सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर एप डाउनलोड कर सकते हैं। याडिजिलॉकर वेबसाइट digilocker.gov.in पर जा सकते हैं। वेबसाइट के होमपेज पर, 'एजुकेशन' सेक्शन में ‘Central Board Of Secondary Education’ पर क्लिक करें। रिजल्ट के लिए 10वीं क्लास के  सर्टिफिकेट या मार्कशीट सेलेक्ट करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये डाउनलोड करें।