लाइव टीवी

CBSE Class 10 Science Term 1 Exam Analysis 2021-22: यहां देखें सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान पेपर एनालिसिस

Updated Dec 02, 2021 | 15:02 IST

CBSE Class 10 Science Term 1 Exam Analysis, Answer Key 2021-22 PDF Download: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने आज Class 10 Science Term 1 परीक्षा का आयोजन किया था। उम्मीदवार अब अन्य छात्रों की प्रतिक्रिया के साथ साथ पेपर एनालिसिस देख सकते हैं...

Loading ...
यहां देखें सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान पेपर एनालिसिस (i-stock)
मुख्य बातें
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Class 10 Science परीक्षा संपन्न
  • छात्र यहां अन्य छात्रों की प्रतिक्रिया के साथ साथ पेपर एनालिसिस देख सकते हैं।
  • कल 11:30 बजे से होगी होम साइंस की परीक्षा

CBSE Class 10 Science Term 1 Exam Analysis 2021-22: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने आज Class 10 Science Term 1 परीक्षा आयोजित की। हमारी टीम ने तुरंत छात्रों से मिलकर पेपर एनालिसिस तैयार किया है, आप भी देखिए क्या कहा स्टूडेंट्स ने।

CBSE Class 10 Science Term 1 Answer Key 2021-22: Check here

पहले यह जान लें कि Term 1 board exam 2021-22 पिछले माह 30 तारीख से शुरू हुए हैं, पहला पेपर सोशल साइंस का था, जिसके आंसर-की आप यहां से देख सकते हैं

CBSE Class 10 Science Answer Key 2021-22: Download from here

CBSE Class 10 Science Term 1 Exam के ​लिए एनालिसिस यहां देखें

Cbse class 10 Science Term 1 Exam को लेकर छात्रों ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया है। उपस्थित ज्यादातर छात्रों का कहना है कि पेपर न ही तो बहुत ज्यादा कठिन था और न ही तो बहुत आसान। लेकिन तभी भी इसे मॉडरेट कहना सही नहीं होगा, देखा जाए तो यह पेपर आसान था।

कुछ ने बताया कि समय कम लगने से अच्छा अनुभव हो रहा है साथ ही अच्छे से पढ़ने वालों के लिए यह बेहद सहज तरीका है। स्टूडेंटस के अनुसार, CBSE Class 10 Science Term 1 Exam जितनी उम्मीद थी उतना कठिन नहीं था।

कुछ छात्रों के अनुसार, सवाल का उत्तर करने में समय लग रहा था, लेकिन साइंस पेपर में ऐसा अक्सर होता है। कुल मिलाकर छात्रों ने आसानी से पेपर किया।

मुश्किल सवाल भी थे

ऐसा नहीं था कि पेपर आसान था तो कुछ सारे सवाल आसान थे, छात्रों के अनुसार कुछ सवाल मुश्किल भी थे, लेकिन ओवरआल पेपर देकर सभी छात्र खुश दिखाई दिए और उन्होंने बताया सवाल सीधे तरीके से पूछे गए थे, जिस कारण पेपर आसान लग रहा था।

लगभग 25000 केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा

यह परीक्षा देश भर के 25000 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। MCQ आधारित पेपर 90 मिनट का था और छात्रों को कुल 50 प्रश्नों का प्रयास करना था। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की पहली प्रतिक्रिया यह थी कि पेपर आसान था।