लाइव टीवी

CBSE Class 12 Business Studies Sample Paper 2021-22: 12वीं के छात्र डाउनलोड करें बिजनेस स्टडीज का सैंपल पेपर

Updated Dec 07, 2021 | 17:13 IST

CBSE Class 12 Business Studies Sample Paper 2021-22 with Solutions in Hindi: सीबीएसई 12वीं के छात्रों के लिए कल बिजनेस स्टडीज पेपर का आयोजन करेगा। इच्छुक छात्र यहां से बिजनेस स्टडीज सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं...

Loading ...
12वीं के छात्र डाउनलोड करें बिजनेस स्टडीज का सैंपल पेपर (i-stock)
मुख्य बातें
  • सीबीएसई 8 दिसंबर को दसवीं के छात्रों के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा आयोजित करेगा
  • प्रश्नपत्र में होंगे तीन सेक्शन, सभी प्रश्नों को हल करना होगा अनिवार्य।
  • पेपर में 50 प्रश्न होंगे, सभी प्रश्न समान अंक के होंगे, छात्र यहां से सैंपल पेपर डाउनलोड करें

CBSE Class 12 Business Studies Term 1 Sample Paper 2021-22: Central Board of Secondary Education (CBSE) कक्षा 12वीं की बिजनेस स्टडीज टर्म 1 परीक्षा 2022 कल बुधवार के लिए निर्धारित है। ऐसे में आज हम रात दिन परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए पेपर पैटर्न के साथ बिजनेस स्टडीज का सैंपल पेपर लेकर आए हैं। परीक्षा एमसीक्यू प्रारूप में आयोजित की जाएगी।

कक्षा 12वीं की बिजनेस स्टडीज परीक्षा के लिए यहां पेपर पैटर्न और सैंपल पेपर दिया गया है, जिसे टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 2022 के अभ्यास के लिए डाउनलोड किया जा सकता है। नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं-

Sample Question Paper 2021-22 Term 1 Business Studies

परीक्षा पैटर्न

बिजनेस स्टडीज के प्रश्नपत्र में तीन सेक्शन होंगे ए, बी और सी तथा सभी सेक्शन को हल करना अनिवार्य होगा। सेक्शन ए और बी प्रत्येक में 24 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक में 20 प्रश्न करना अनिवार्य है।

इसके अलावा सेक्शन सी में 12 प्रश्न होंगे, छात्रों को 10 प्रश्न करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक प्रश्न समान अंक के होंगे तथा पेपर में कोई भी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, जिससे छात्र बिना किसी कंफ्यूजन के सभी प्रश्नों को अटेम्प्ट कर सकते हैं। साथ ही महत्वपूर्ण प्रश्नों को जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कर सीबीएसई कक्षा 10वीं की मार्किंग स्कीम डाउनलोड कर सकते हैं।

Marking Scheme Class XII (2021-22) Term 1 Business Studies

ध्यान दें

बता दें सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस होंगे और परीक्षा की कुल समय अवधि 1 घंटे 30 मिनट यानि 90 मिनट होगी।