लाइव टीवी

Check CBSE Class 12th Result on Umang App: जारी हुआ सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट, उमंग ऐप पर जाकर करें चेक

Updated Jul 13, 2020 | 13:42 IST

CBSE Class 12th Result on UMANG app: सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। छात्र उमंग ऐप (UMANG APP) पर जाकर अपना रिजल्ट जान सकते हैं।

Loading ...
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित
मुख्य बातें
  • सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम छात्र उमंग ऐप पर देख सकते हैं
  • UMANG ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है
  • उमंग सरकार द्वारा तैयार कराया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल 88.78% छात्र पास हो गए हैं। सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कोविड-19 के कारण सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की है। स्टूडेंट cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा वो UMANG ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। यह ऐप Android, iOS और Windows आधारित स्मार्टफोन के जरिए आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। उमंग ऐप भारत के नागरिकों के लिए एक विकसित मंच है, जो उन्हें ऐप, वेब, एसएमएस और आईवीआर चैनलों पर केंद्र, राज्य, स्थानीय निकायों और सरकार की एजेंसियों से पैन-इंडिया ई-गांव सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। 

एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। CBSE डिजीलॉकर और UMANG ऐप सहित विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर मार्कशीट प्रदान करता है। 



कारगर है उमंग ऐप

Umang यानी यूनिफाइड एप्लीकेशन फॉर न्यू ऐज गवर्नेंस सरकार द्वारा तैयार कराया गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इससे आप घर बैठे कई सारे जरूरी काम कर सकते हैं। केंद्र सरकार से जुड़ी लगभग सारी योजनाओं का लाभ उमंग ऐप के जरिए उठाया जा सकता है। पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अहम डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए भी उमंग ऐप का सहारा लिया जा सकता है। इसकी मदद से आसानी से जरूरी दस्तावेज बनवाए जा सकते हैं। पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने से लेकर एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग तक उमंग ऐप आपके बहुत काम आ सकता है।