लाइव टीवी

CBSE Class 9, 11 Registration 2021-22: 9वीं व 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, स्टूडेंट्स इन आसान स्टेप्स से करें पंजीकरण

Updated Dec 15, 2021 | 15:16 IST

CBSE Class 9, Class 11 Registration 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य और इच्छुक छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे...

Loading ...
9वीं व 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू (i-stock)
मुख्य बातें
  • सीबीएसई द्वारा 9वीं और 11वीं के छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।
  • सीबीएसई ने स्कूलों को दी हिदायत, गलती सुधारने की नहीं होगी कोई गुंजाइश।
  • छात्र नीचे दिए लिंक या cbse.nic.in से कर सकेंगे पजीकरण

CBSE Class 9, Class 11 Registration 2021-22: सीबीएसई कक्षा नौवीं और ग्यारहवी के छात्र रजिस्ट्रेशन को लेकर अभी से तैयार हो जाएं, क्योंकि अगले शैक्षणिक सत्र के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। योग्य और इच्छुक छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर होगी।

सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में छात्रों का पंजीकरण बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। दरअसल, इस रजिस्ट्रेशन के जरिये बोर्ड को 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम आयोजित करने और अग्रिम योजना बनाने में काफी हद तक मदद मिलती है।

CBSE Class 9, 11 Session 2022: How to register

  1. संबंधित वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
  2. अब Registeration Class 10th And 12th Board Exam 2022-23 पर क्लिक करें।
  3. आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  4. यहां सीबीएसई की ओर से पूछे गए सभी विवरण दर्ज करें।
  5. 10वीं 12वीं में चुने गए सब्जेक्ट कोड सहित दर्ज करें, विषयों के नाम में कोई गलती न करें।
  6. इसके बाद कैप्चा भरें।

स्कूल बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें

बोर्ड ने कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में केवल उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने अपना ऑनलाइन पंजीकरण किया होगा। पंजीकरण प्रक्रिया पर स्कूलों को फटकार लगाते हुए बोर्ड ने कहा कि छात्रों का डाटा सही से अपलोड करें, इस साल स्कूल को अपनी गलती सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन फीस

बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार 9वीं और 11वीं क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 300 रुपये होगी। विदेश में पढ़ने वाले 9वीं के छात्रों के लिए 500 रुपये और 11वीं के छात्रों के लिए 600 रुपये होगी। यदि छात्र पंजीकरण की अंतिम तारीख के बाद यानी 31 दिसंबर के बाद शुल्क जमा करते हैं तो उन्हें लेट फीस के साथ 2300 रुपये जमा करना होगा और विदेशी छात्रों को 2500 रुपये जमा करना होगा।