- सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज सुबह जारी कर दिया है।
- ओवरऑल त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सर्वाधिक 98.83 % रहा है।
- इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 94.54 % छात्राएं और 91.25 % छात्र पास हुए हैं।
CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज सुबह जारी कर दिया है।सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर उपलब्ध है। इस बार कुल परिणाम 92.71 प्रतिशत रहा है। ओवरऑल त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सर्वाधिक 98.83 % रहा है। वहीं इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 94.54 % छात्राएं और 91.25 % छात्र पास हुए हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल 21 लाख छात्र और सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2022 के लिए 14 लाख छात्र उपस्थित हुए।
Also Read: घोषित हुए 12वीं का परिणाम, यहां से करें चेक और देखें 10वीं का रिजल्ट लिंक
बता दें 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक स्कोर किया है। इस बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए सीबीएसई ने भारी भरकम राशि खर्च की। इस परीक्षा के आयोजन करने में कितना खर्चा हुआ, इस बात की जानकारी सीबीएसई ने प्रेस को दी है।
सीबीएसई के अनुसार, टर्म 1 और टर्म 2 में कुल 13369 परीक्षा केंद्रों पर 5000 रुपये प्रत्येक की दर से इन्फ्रारेड थर्मामीटर खरीदने के लिए 11 करोड़रुपये खर्च किए। इसी तरह 35 लाख उम्मीदवारों के लिए 5 रुपये प्रति दिन प्रति छात्र के हिसाब से सैनिटाइजर, साबुन, मास्क डस्टबिन आदि खरीदने के लिए सीबीएसई ने लगभग 10.66 करोड़ रुपये खर्च किए। 3 रुपये प्रति उम्मीदवार प्रति दिन कोविड और गर्मी के चलते पानी उपलब्ध कराने के लिए 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए।