लाइव टीवी

CBSE Term 2 exam Dates: 26 अप्रैल से होगी टर्म 2 परीक्षा, सीबीएसई की घोषणा-'ऑफलाइन मोड में होगा एग्जाम'

Updated Feb 09, 2022 | 19:56 IST

CBSE Term 2 Board Exam 2022 Date Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सीबीएसई टर्म 2 कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 26 अप्रैल 2022 से एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित होंगे।

Loading ...
सीबीएसई परीक्षा 2021-22 अपडेट
मुख्य बातें
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आया बड़ा अपडेट
  • सीबीएसई ऑफलाइन मोड में ही आयोजित करेगा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
  • 26 अप्रैल से आयोजित होंगे सीबीएसई टर्म-2 बोर्ड एग्जाम 2021-22

CBSE Term 2 Board Exam Date 2021-22: सीबीएसई यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 26 अप्रैल से कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए टर्म-2 बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करेगा। बोर्ड ने नवंबर-दिसंबर 2021 में टर्म-1 परीक्षा आयोजित की थी और इन परीक्षाओं के परिणाम प्रतीक्षित था। अब सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा की तारीख (CBSE Term 2 Exam start Date) की भी घोषणा cbse.nic.in नोटिस में हो गई है।

सीबीएसई ने बताया है कि टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाएगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, 'बोर्ड ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद और देश में कोविड​​-19 स्थिति को ध्यान में रखते हुए दूसरे सेशन की बोर्ड परीक्षा केवल ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करने का फैसला किया है। थ्योरी परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी।'

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की टर्म 2 परीक्षाओं की डेटशीट (CBSE Term 2 Exam Datesheet) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा। टर्म -2 परीक्षा में, छात्र वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) और व्यक्तिपरक दोनों प्रकार के प्रश्नों का उत्तर देंगे। टर्म-1 पेपर में केवल वस्तुनिष्ठ या बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न थे। सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख की जानकारी दी है।

बीते साल कोविड की दूसरी लहर के दौरान, बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका और परिणाम तैयार करने के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन योजना को लाना पड़ा। इसके बाद इस शैक्षणिक सत्र में परीक्षाओं को 2 टर्म में विभाजित किया गया था।

बोर्ड की ओर से हाल में छात्रों को टर्म 1 रिजल्ट की तिथि और टर्म 2 परीक्षा के बारे में गलत सूचना को लेकर फर्जी नोटिस के खिलाफ चेतावनी दी थी।

सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा अधिसूचना में, सीबीएसई ने दोहराया कि सोशल मीडिया पर परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी को आधिकारिक वेबसाइट पर सत्यापित करने के बाद ही सही माना जाना चाहिए।