लाइव टीवी

Uttarakhand:उत्तराखंड बोर्ड के 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेंगे टैबलेट, खातों में होगा पैसा ट्रांसफर

Updated Dec 20, 2021 | 20:18 IST

उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10, 12 और सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वालों को टैबलेट दिए जाएंगे, इस बात की घोषणा राज्य के सीएम पुष्कर धामी ने की है।

Loading ...
उत्तराखंड बोर्ड के 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेंगे टैबलेट

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कक्षा 10वीं और12वीं और सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वालों को टैबलेट दिए जाएंगे। डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सरकारी विश्वविद्यालय, स्कूल इन छात्रों को टैबलेट खरीदने में मदद करें।

उत्तराखंड बोर्ड के 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को टैबलेट के लिए पैसे दिए जाएंगे शिक्षा महानिदेशालय ने इस संबंध में समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर स्कूल, ब्लॉक और बच्चों के अकाउंट नंबर मांगे हैं जिससे उनके खाते में डीबीटी माध्यम से पैसे ट्रांस्फर किए जा सकें।

शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा छात्र-छात्राओं के खातों में इसके लिए धनराशि आएगी टैबलेट खरीद के लिए सरकार की ओर से शासन और निदेशालय स्तर पर कुछ अधिकारियों की कमेटी गठित की गई थी। 

पादर्शिता बनी रहे इसके लिए डीबीटी के माध्यम से छात्रों को टैबलेट का पैसा दिए जाने का निर्णय

इस स्कीम में पादर्शिता बनी रहे इसके लिए डीबीटी के माध्यम से छात्रों को टैबलेट का पैसा दिए जाने का निर्णय लिया गया है गौर हो कि राज्य में माध्यमिक के 1.59 और उच्च शिक्षा के एक लाख छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट दिए जाने हैं। माना जा रहा है कि स्टूडेंट सरकार की ओर से मिलने वाली धनराशि से अच्छी क्वालिटी के टैबलेट खरीद सकेंगे।