लाइव टीवी

CLAT 2022 exam Date: क्‍लैट परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, पंजीकरण की तारीख भी बढ़ाई

Updated Mar 15, 2022 | 17:10 IST

CLAT 2022 exam Date: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, CLAT 2022 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। अब परीक्षा 19 जून 2022 को आयोति होगी। इसके अलावा रजिस्‍ट्रेशन की तारीख में भी छूट दी गई है।

Loading ...
CLAT 2022 exam Date revised
मुख्य बातें
  • पहले परीक्षा की तारीख 8 मई, 2022 थी
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना
  • आवेदन शुल्‍क का आवेदकों को करना होगा भुगतान

CLAT 2022 exam Date revised: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) के कंसोर्टियम की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के तहत कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट, CLAT 2022 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। अब क्‍लैट परीक्षा 19 जून, 2022 को होगी। इससे पहले परीक्षा की तारीख 8 मई, 2022 थी। इतना ही नहीं यूनिवर्सिटी ने पंजीकरण की तारीख भी बढ़ाई है। अधिक विवरण आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से इस सिलसिले में एक नोटिस भी जारी किया गया है, जिसमें लिखा है, "CLAT-2022 रविवार, 19 जून, 2022 को दोपहर 2 से 4 बजे के बीच यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। परीक्षा स्थगित करने के साथ ही पंजीकरण की तारीखें बढ़ा दी गई हैं। परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2022 से बढ़ाकर 9 मई, 2022 कर दी गई है।" ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आवेदन कर सकते हैं। यह निर्णय सोमवार, 14 मार्च को राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। 

ऐसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन 

  • CLAT 2022 ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर 'CLAT 2022' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी साख का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • सभी विवरण देकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके CLAT 2022 आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें। 

Direct link to check official notice

आवेदन शुल्‍क का करना होगा भुगतान 
क्‍लैट 2022 परीक्षा के तहत आवेदन के लिए एक तय आवेदन शुल्‍क का भुगतान करना होगा। जो सभी वर्गों के लिए अलग अलग है। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपए है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 3500 रुपए है।