लाइव टीवी

CSIR NET 2022: सीएसआईआर नेट एग्‍जाम के लिए पंजीकरण शुरू, जानें आखिरी तारीख और प्रक्रिया

Updated Dec 06, 2021 | 21:16 IST

CSIR NET 2022: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं। इस दौरान आवेदन शुल्‍क का भी भुगतान करना होगा।

Loading ...
CSIR NET 2022
मुख्य बातें
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की ओर से कराई जाती है परीक्षा
  • आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में स्वीकार होंगे
  • जनवरी से फरवरी तक के बीच होंगे एग्‍जाम

CSIR NET Registration 2022 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (सीएसआईआर नेट 2022) पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। उम्मीदवार 2 जनवरी, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में स्वीकार की जाएगी। 

उम्मीदवार 3 जनवरी, 2022 तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए ने 29 जनवरी, 5 फरवरी और 6 फरवरी 2022 के लिए परीक्षा निर्धारित की है।

कैसे कराएं रजिस्‍ट्रेशन 

1.सीएसआईआर नेट 2022 में रजिस्‍ट्रेशन के लिए 
2.सीएसआईआर/एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट csir.nta.nic.in पर जाएं।
3.होमपेज पर 'संयुक्त सीएसआईआर यूजीसीएनईटी जून 2021: पंजीकरण फॉर्म भरें' लिंक पर क्लिक करें।
4.पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
5.इस दौरान आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके आवेदन पत्र में लॉग इन करें।
6.आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकालकर रख लें।

दो पालियों में होगी परीक्षा 

CSIR NET 2022 परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होंगी। ये एग्‍जाम ऑफलाइन आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सख्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस सिलसिले में एनटीए की ओर से निर्देश भी जारी किए गए हैं।