लाइव टीवी

CSIR UGC NET 2021-22: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम ​शेड्यूल जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Jan 18, 2022 | 14:38 IST

CSIR UGC NET 2022 Exam Dates, Schedule: csirnet.nta.nic.in पर सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021-22 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 विषयवार परीक्षा तिथियां और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी शिफ्टों का विवरण देखें...

Loading ...
CSIR UGC NET: यूजीसी नेट 2021-22 एग्जाम ​शेड्यूल जारी
मुख्य बातें
  • कंबाइंड सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होगा जल्द
  • उम्मीदवार csirnet.nta.nic.in से या नीचे खबर में परीक्षा शेड्यूल देख सकते हैं।
  • 29 जनवरी से 17 फरवरी होगी परीक्षा

CSIR UGC NET 2021-22 Exam Schedule: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा देने वालों के लिए आखिरकार 17 जनवरी को बड़ी खबर आ गई है। csirnet.nta.nic.in पर सीएसआईआर यूजीसी नेट 2021-22 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 विषयवार परीक्षा तिथियां और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी शिफ्टों का विवरण यहां देखें।

सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 एग्जाम शेड्यूल (जून 2021 परीक्षा) - Subject wise Shift wise Schedule for Joint CSIR-UGC NET June 2021

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा तिथियां

विषय का नाम

शिफ्ट

29 जनवरी 2022

पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान

शिफ्ट-2

15 फरवरी 2022

भौतिक विज्ञान

शिफ्ट-2

16 फरवरी 2022

गणितीय विज्ञान

शिफ्ट-1

रासायनिक विज्ञान

शिफ्ट-2

17 फरवरी 2022

जीवन विज्ञान (समूह -1)

Shift-1

जीवन विज्ञान (समूह -1)

शिफ्ट-2

Direct link to see official PDF

सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2021 ऑनलाइन परीक्षा में तीन भाग होंगे। सभी भागों में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।