लाइव टीवी

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 9वीं,11वीं की परीक्षाएं कैंसिल, कोरोना के चलते लिया फैसला

Updated Apr 15, 2021 | 23:40 IST

Delhi's government schools Updates: दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए  9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।

Loading ...
दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं
मुख्य बातें
  • सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं
  • सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं टाल दी
  • 10वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अपनाये जा रहे मापदंड को इन दोनों कक्षाओं के लिए अपनाया जाएगा

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार के स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों के मूल्यांकन के लिए अपनाये जा रहे मापदंड को इन दोनों (9वीं और 11वीं) कक्षाओं के लिए अपनाया जाएगा।

सिसोदिया ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।' वहीं, 12वीं की परीक्षा के बारे में पूछे जाने पर सिसोदिया ने कहा , 'मुझे अब भी लगता है कि परीक्षाएं रद्द होनी चाहिए, लेकिन सीबीएसई ने कहा है कि वह एक जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। मैं छात्रों से धैर्य रखने की अपील करता हूं।'

गौरतलब है कि कोविड-19 के मामलों के तेज गति से बढ़ने के मद्देनजर सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं टाल दी।

दिल्ली में लागू हुआ Weekend Cufew

कोरोना के बढ़ते खतरे से देश की राजधानी दिल्ली को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बड़ा फैसला किया। दिल्ली में वीकेंड पर (शनिवार, रविवार) कर्फ्यू लागू होगा, ये 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने लोगों से वीकेंड पर नियमों का पालन करने की अपील की है। वीकेंड पर शादी समारोह के लिए पास जारी किया जाएगा। 

दिल्ली में ये वीकेंड कर्फ्यू 16 अप्रैल यानी शुक्रवार रात 10 बजे से 19 अप्रैल यानी सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वीकेंड में होने वाली सोशल गैदरिंग और कोरोना की चेन तोड़ने के लिए यहां वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है उन्होंनेकहा ये पाबंदी आप लोगों की सुरक्षा के लिए हैं।