लाइव टीवी

GPAT Answer Key 2022: एनटीए ने जारी की ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की आंसर की, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें डाउनलोड

Updated May 01, 2022 | 14:23 IST

GPAT Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2022) की उत्‍तर कुंजी जारी कर दी है। इसके साथ क्‍वेश्‍चन पेपर भी अपलोड किया गया है। उम्‍मीदवार इसका मिलान कर सकते हैं।

Loading ...
GPAT Answer Key 2022
मुख्य बातें
  • 2 मई 2022 तक आंसर की को दी जा सकती है चुनौती
  • आपत्ति दर्ज कराने के लिए आवेदन शुल्‍क का करना होगा भुगतान
  • GPAT 2022 का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को किया गया था

GPAT Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT 2022) की आंसर की यानि उत्‍तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gpat.nta.nic.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को किया गया था। यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई थी।

एनटीए ने उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने का भी मौका दिया है। ऐसे में जो उम्‍मीदवार इससे संतुष्ट नहीं हैं, वे अपना ऑब्‍जेक्‍शन तय समय तक दर्ज करा सकते हैं। इसके बदले उम्‍मीदवारों को प्रति प्रश्न 200 शुल्क का भुगतान करना होगा। आंसर की को चुनौती 2 मई रात 11:50 बजे तक दी जा सकती है। यदि चुनौती सही पाई जाएगी तो उन उम्‍मीदवारों को शुल्‍क रिफंड कर दिया जाएगा। 

आपत्तियों की होगी समीक्षा 
एनटीए के अनुसार उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों को विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा सत्यापित किया जाएगा। इसकी पूरी तरह से समीक्षा की जाएगी। यदि आपत्ति को सही पाया जाता है, तो उत्तर कुंजी को दोबारा संशोधित किया जाएगा। इसी के आधार पर अंतिम उत्तर कुंजी बाद में जारी की जाएगी। साथ ही रिजल्‍ट तैयार करने में भी इसका ध्‍यान रखा जाएगा। 

check direct link to check nta notice

हेल्‍पलाइन नंबर पर कर सकते हैं संपर्क 
उत्‍तर कुंजी डाउनलोड करने से लेकर आपत्ति दर्ज कराने में यदि उम्‍मीदवारों को किसी तरह की समस्‍या होती है तो वे एनटीए की ओर से जारी किए गए हेल्‍पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं। वे 011-40759000/011-9227700 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्‍मीदवार चाहे तो gpat@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।