लाइव टीवी

HBSE 10th Result 2020: bseh.org.in पर जल्‍द आएगा हर‍ियाणा बोर्ड का 10वीं का र‍िजल्‍ट, ऐसे करें चेक

मेधा चावला | SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated May 20, 2020 | 14:36 IST

HBSE 10th Result 2020 at bseh.org.in : हर‍ियाणा बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा की परीक्षाओं के नतीजे जल्‍द ही जारी होंगे। ये बोर्ड की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर आएंगे। देखें आपको कैसे करना है चेक।

Loading ...
HBSE 10th Result 2020 : जल्‍द हो सकता है जारी
मुख्य बातें
  • लॉकडाउन के बीच हर‍ियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों का इंतजार हो रहा है
  • ये परीक्षा बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा की ओर से करवाई जाती है
  • हर साल से नतीजे मई महीने के तीसरे हफ्ते में घोष‍ित होते हैं

कोरोना के चलते हालांक‍ि लॉकडाउन अभी जारी है लेकिन इसी बीच तमाम बोर्ड 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के नतीजे घोष‍ित करने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में हर‍ियाणा बोर्ड के छात्र भी अपने र‍िजल्‍ट को लेकर उत्‍सुक हैं। बता दें क‍ि हर‍ियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा (BSEH) आयोज‍ित करवाता है। हर साल ये नतीजे मई के महीने में बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in पर घोष‍ित क‍िए जाते हैं। 

कब हुए थे Haryana Board Class 10th exams

हर‍ियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थीं। डेटशीट के मुताब‍िक, ये 26 मार्च को समाप्‍त होनी थीं और इसके सेंटर राज्‍य भर में बनाए गए थे। 

बोर्ड का क्‍या है कहना 

खबरों के मुताब‍िक, बोर्ड फ‍िलहाल नतीजे नहीं लेकर आएगा क्‍योंक‍ि कुछ पेपर अभी लंब‍ित हैं। बोर्ड की ओर से बची परीक्षा पूरी कराने के बाद ही नतीजे जारी करने पर काम होगा। 

घर से जांची गई कॉप‍ियां 

कोरोना के कहर के बीच बोर्ड परीक्षाओं की कॉप‍ियों की जांच टीचर्स ने घर से की है। इन नतीजों को उन्‍होंने 22 अप्रैल तक जमा कराना था ज‍िस आधार पर उम्मीद जताई जा रही थी कि मई में कभी भी परिणाम जारी हो सकते हैं।

स्कूलों से इंटरनल असेसमेंट का इंतजार 

वहीं दैन‍िक जागरण की एक खबर के अनुसार, हर‍ियाणा बोर्ड को अभी स्‍कूलों की ओर से इंटरनल असेसमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के अंक नहीं भेजे हैं। इस वजह से भी नतीजे जारी करने में समय लगेगा। 

कहां और कैसे देखें HBSE class 10th examination result 2020

  • इसके ल‍िए सबसे पहले बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा (BSEH) की वेबसाइट पर लॉगइन करें। 
  • इसके होम पेज पर ही आपको HBSE 10th Result 2020 का ल‍िंक मिलेगा। 
  • HBSE 10th Result 2020 को खोलने के बाद अपना रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर या फिर एडमिट कार्ड नंबर फीड करें। 
  • इसके बाद Submit बटन पर क्‍ल‍िक करें। 
  • आपका र‍िजल्‍ट सामने होगा। इसे डाउनलोड करें और आगे के ल‍िए प्र‍िंटआउट लेकर रख लें। 

जानें Haryana Board के बारे में 

बोर्ड ऑफ स्‍कूल एजुकेशन हर‍ियाणा (BSEH) का हेड ऑफ‍िस राज्‍य के भ‍िवानी ज‍िले में है। इस बोर्ड की स्‍थापना 1969 में हुई थी।