- वर्णित नेगी ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
- उन्होंने ये सफलता तीसरी बार में हासिल की है।
- पहली बार में यूपीएससी के मेन्स को पास नहीं कर पाए थे।
यूपीएससी की परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को ना सिर्फ सही स्ट्रेटजी बल्कि काफी वक्त भी चाहिए होता है। ऐसे में वर्णित ने इस परीक्षा के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी। वो चाहते थे कि इस परीक्षा पर वो अपना पूरा ध्यान लगा सकें। बता दें कि वर्णित ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। जिसके तहत उन्हें पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड नौकरी करने मौका मिला। यहां वर्णित की सैलरी भी काफी अच्छी थी, इसके बावजूद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया।
साल 2016 में वर्णित ने नौकरी छोड़ दी और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। बता दें कि सिविल सेवा की परीक्षा में वर्णित ने 13वीं रैंक हासिल की है। उन्हें ये सफलता पहली बार में नहीं बल्कि तीसरी बार में हासिल हुई। उन्होंने बताया कि पहली बार वो यूपीएससी के मेन्स को पास नहीं कर पाए थे। जब दूसरी बार परीक्षा दिया तो उनका रैंक 504 था, जिसके तहत उन्हें असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की जॉब अलोट हुई। जिसके बाद उन्होंने एक बार फिर से परीक्षा दी जहां उन्हें 13वीं रैंक मिली।
वर्णित के मुताबिक यूपीएससी को पास करना कई युवाओं का सपना होता है। ऐसे में इसके सिलेबस ही नहीं बल्कि परीक्षा का हर चरण बेहद कठिन है। जिसके लिए आपको अपना मूल मंत्र निर्धारित करना होगा।
वर्णित ने बताया कि इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लोग कोई आईआईटी टॉपर तो कोई सीए टॉपर होता है। ऐसे में परीक्षा को हल्के में लेना अपनी असफलता को तय करने के बराबर है। हाल ही में वर्णित ने इस वीडियो के जरिए बताया कि आखिर उन्होंने किन बातों पर खास ध्यान दिया।
खुद पर भरोसा रखें- यूपीएससी के सिलेबस से लेकर पैटर्न तक ये परीक्षा काफी कठिन है। ऐसे में खुद पर हमेशा भरोसा रखें, ये कहते हुए आप किसी परिस्थिती में पीछे नहीं हटेंगे और आगे बढ़ेंगे।
पढ़ाई के साथ करें स्मार्ट हार्ड वर्क- सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस बहुत बड़ा है। ऐसे में अगर आप अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो सिलेबस तक पूरा नहीं हो पाएगा। तो तैयारी के लिए अपने सूझबूझ सही इस्तेमाल करें।
धैर्य और दृढ़ता बनाए रखें- जैसा की लोगों को पता है कि इस परीक्षा का प्रोसेस बहुत लंबा है। ऐसे में हर वक्त खुद में धैर्य और दृढ़ता बनाए रखें। पढ़ाई की तरफ ध्यान बना रहे इसके लिए ये बहुत जरूरी है।
तैयारी के लिए त्याग करें- तैयारी करने के लिए भटकाने वाली चीजों से दूरी बना लें। जैसे सोशल मीडिया, फोन आदि तैयारी के वक्त इन चीजों से दूरी बना लें।