लाइव टीवी

IBPS Clerk Prelims Result 2021: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Updated Jan 13, 2022 | 18:49 IST

IBPS Clerk Prelims Cut-Off, Result 2021 Date: IBPS Clerk Recruitment 2021 के जरिये 5,800 से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है। IBPS Clerk Prelims 2021 के रिजल्‍ट जारी हो गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
IBPS Clerk Prelims 2021 expected cut-off

IBPS Clerk Prelims Cut-Off, Result 2021 Date: इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल, IBPS क्‍लर्क प्रीलिम्‍स 2021 का रिजल्‍ट जारी हो गया है। लाखों अभ्‍यर्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार था, जिन्‍होंने तीन दिनों में अलग-अलग पालियों में परीक्षा दी थी। परीक्षा 12, 18 और 19 दिसंबर, 2021 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।

IBPS Clerk Prelims Result 2021: Direct link check here

IBPS Clerk Prelims 2021 के परीक्षा परिणाम जनवरी के तीसरे सप्‍ताह में आने की उम्‍मीद की जा रही थी, जिसे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देखा जा सकेगा। इस बीच अभ्‍यर्थियों को यह जानने की इच्‍छा भी है कि आखिर इसका कट-ऑफ कितना जा सकता है। इससे पहले की परीक्षा के कट-ऑफ और विशेषज्ञों के अनुमान के आधार पर इसका विवरण कुछ इस तरह है: 

आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स के अनुमानित कट-ऑफ

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश अनुमानित कट-ऑफ 2021 (सामान्य)
आंध्र प्रदेश 75-80
दिल्ली 74-78
बिहार 70-75
गुजरात 69-74
हिमाचल प्रदेश 69-75
केरल 75-80
मध्य प्रदेश 75-79
महाराष्ट्र 65-73
ओडिशा 71-76
पंजाब 72-78
राजस्थान 75-80
कर्नाटक 64-68
पश्चिम बंगाल 60-64
तमिलनाडु 68-74
उत्तर प्रदेश 72-79
तेलंगाना 72-76

यहां गौर हो कि IBPS Clerk Recruitment 2021 के जरिये 5,800 से अधिक रिक्‍त पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए परीक्षा बीते साल दिसंबर में हुई थी। अभ्‍यर्थियों को यह सलाह भी दी जाती है कि वास्‍तविक कट-ऑफ उससे अलग हो सकता है, जो अनुमानित कट-ऑफ ऊपर बताया गया है। यह केवल अनुमान है। वास्‍तविक कट-ऑफ की जानकारी IBPS द्वारा इस संबंध में आधिकारिक जानकारी के बाद ही सामने आएगी।

IBPS PO Mains Admit Card 2022: जारी हुए आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

परीक्षा में शामिल जो भी अभ्‍यर्थी न्यूनतम कट-ऑफ को क्‍वालिफाई करेंगे, उन्‍हें मुख्‍य परीक्षा या अगले राउंड की परीक्षा के लिए पात्र समझा जाएगा, जो इसी महीने के आखिर तक या फिर फरवरी में हो सकती है। IBPS Clerk Prelims 2021 की परीक्षा में 100 MCQ प्रश्‍न पूछे गए थे, जिसके आधार पर अभ्‍यर्थियों का मूल्‍यांकन होगा। इसके लिए अभ्‍यर्थियों को 1 घंटे का वक्‍त दिया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार परीक्षा का कठिनाई स्‍तर आसान से औसत था।