लाइव टीवी

IBPS SO prelims admit card 2021: IBPS ने जारी किया CRP-SPL-XI कॉल लेटर, एक क्लिक से करें डाउनलोड

Updated Dec 11, 2021 | 09:54 IST

IBPS SO prelims admit card 2021: Institute of Banking Personnel selection (IBPS) ने IBPS Specialist Officers (CRP-SPL-XI) preliminary exam admit cards जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं...

Loading ...
IBPS SO prelims admit card 2021: कॉल लेटर जारी
मुख्य बातें
  • बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने CRP-SPL-XI कॉल लेटर जारी किया
  • उम्मीदवार एक क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 26 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

IBPS SO prelims admit card 2021: Institute of Banking Personnel selection (IBPS) ने 10 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर IBPS Specialist Officers (CRP-SPL-XI) preliminary exam admit cards जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार यहां से डायरेक्ट लिंक पर ​क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

CRP-SPL-XI preliminary exam admit cards स्टेप वाइज ऐसे करें डाउनलोड

  1. उम्मीदवार सबसे पहले ibps.in पर जाएं
  2. यहां होमपेज पर Click here to download online prelims exam call letter for CRP-SPL-XI नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब नया पेज खुलेगा
  4. फिर Click here to download online preliminary exam call letter for Specialist Officers-XI (CRP-SPL-XI) पर क्लिक करें।
  5. अब ​क्रेडिंशियल भरें और CRP-SPL-XI preliminary exam admit cards डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेना न भूलें।

प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
Download CRP-SPL-XI preliminary exam admit cards

इवेंट संभावित तारीख
ऑनलाइन परीक्षा - प्रारंभिक 26 दिसंबर
ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम - प्रारंभिक जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - मुख्य जनवरी 2022
ऑनलाइन परीक्षा - मुख्य 30 जनवरी 2022
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा फरवरी 2022
साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें फरवरी 2022
साक्षात्कार का आयोजन फरवरी/मार्च 2022
अनंतिम आवंटन अप्रैल 2022

ध्यान दें, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे 26 दिसंबर, 2021 से पहले अपना एडमिट कार्ड या हॉल टिकट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस विशेषज्ञ अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 26 दिसंबर, 2021 को आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र की एक कॉपी ले जाना अनिवार्य है।