लाइव टीवी

IBPS PO Mains Admit Card 2022: जारी हुए आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

Updated Jan 11, 2022 | 11:04 IST

IBPS PO Mains Admit Card 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने IBPS PO 2021 के एग्‍जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

Loading ...
IBPS PO 2021 admit card (pic: Istock)
मुख्य बातें
  • परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का करना होगा पालन
  • लॉगिन क्र‍ेडेंशियल से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है लिंक

IBPS PO 2021 admit card: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आईबीपीएस पीओ 2021 मुख्य परीक्षा के लिए 10 जनवरी, 2022 को एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए आवेदकों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस पीओ 2021 की मुख्य परीक्षा 22 जनवरी को होगी। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

  • आईबीपीएस पीओ 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर जाएं।
  • फिर, पीओ/एमटी लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, टिकर पर क्लिक करें जिसमें लिखा होगा,  “सीआरपी-पीओ/एमटी-XI लिंक के लिए अपना ऑनलाइन मुख्य परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • अब, वैध लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण संख्या या रोल नंबर, जन्म तिथि या पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  • अंत में, स्क्रीन पर प्रवेश पत्र देखने के लिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • एडमिट कार्ड को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

इन गाइडलाइन्‍स को करना होगा फॉलो

  1. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। उन्‍हें मास्क पहनना अनिवार्य होगा। 
  2. उम्मीदवारों के पास अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना चाहिए, इसे सुरक्षा गार्ड द्वारा प्रवेश द्वार पर चेक किया जाएगा।
  3. जिन उम्मीदवारों के पास मोबाइल फोन नहीं है, उन्हें एक स्व-सत्यापित घोषणा पत्र साथ लाना होगा।
  4. उम्मीदवारों को अपने साथ एक पारदर्शी पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइज़र की 50 मिलीलीटर की बोतल ले जानी होगी। 
  5. उम्मीदवारों को परीक्षा के पूरा होने के बाद अपने आईबीपीएस पीओ प्रवेश पत्र, पहचान प्रमाण की फोटोकॉपी और वर्कशीट को एक बॉक्स में छोड़ना होगा।