लाइव टीवी

IGNOU PhD Admit Card 2022: एनटीए ने जारी किया एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

Updated Feb 21, 2022 | 21:29 IST

IGNOU PhD Admit Card 2022: एनटीए ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Loading ...
IGNOU PhD Admit Card 2022
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in से जारी कर सकते हैं एडमिट कार्ड
  • 24 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी परीक्षा
  • एनटीए की ओर से पहले ही जारी की जा चुकी है सिटी स्लिप्‍स

IGNOU PhD Admit Card 2022: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर जारी किया गया हे। इसे डाउनलोड करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल से लॉगइन करना होगा। पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी, 2022 को होगा। 

एनटीए ने आयोजन स्थल के बारे में अग्रिम सूचना और परीक्षा सिटी स्लिप्स पहले ही जारी कर दी थी। अब हॉल टिकट जारी किए गए हैं। इसमें उम्‍मीदवार का नाम, रोल नंबर, केंद्र आदि की डिटेल्‍स मौजूद है। उम्मीदवार परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड दिखाकर ही हॉल में एंट्री ले सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपने एप्लीकेशन नंबर की जरूरत होगी। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - ignou.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, 'इग्नू पीएचडी 2021-22 एडमिट कार्ड' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए इग्नू एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके या अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आपका इग्नू पीएचडी प्रवेश प्रवेश पत्र 2021-22 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Here is the direct link of IGNOU PhD Admit Card 2022

हेल्‍पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल 
एनटीए की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई हो या इसमें कोई गलती हो तो इन्‍हें दूर करने के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदक एनटीए को ignou@nta.ac.in ईमेल भी भेज सकते हैं।