लाइव टीवी

IGNOU January 2022 Admissson: इग्नू जनवरी 2022 एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, 31 जनवरी से पहले इन कोर्स के लिए करें आवेदन

Updated Dec 26, 2021 | 15:30 IST

IGNOU January 2022 Admission: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2022 सेशन में अलग-अलग पाठ्यक्रम दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो कर दिए हैं। जानिए कब है आखिरी डेट...

Loading ...
IGNOU January 2022 Admission
मुख्य बातें
  • इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2022 सेशन के लिए आवेदन मांगे हैं।
  • कैंडिडेट्स 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
  • पहले सेमेस्टर के शुल्क के साथ उम्मीदवारों से 200 रुपए का एक नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी।

IGNOU January 2022 Admission: इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी 2022 के लिए विभन्न पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। कैंडिडेट्स इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu.in पर जाकर 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। 

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने  MSCMACS, PGCMDM, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, PGDHIVM, DNA सहित विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। सभी कोर्सेस ऑनलाइन मोड में होंगे। इग्नू ने आधिकारिक ट्वीट जारी कर लिखा, 'जनवरी 2022 को नई एडमिशन साइकिल शुरू होगी। जनवरी 2022 के नए एडमिशन के आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2022 होगी।' 

ऐसे करें आवेदन 

  1. सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
  3. आवेदन संख्या, ईमेल पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
  4. आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें और मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।

Also Read: IGNOU PhD Entrance Exam: इग्‍नू में पीएचडी एडमिशन के लिए 16 जनवरी को होंगे एंट्रेंस एग्‍जाम, जानें आवेदन की अंतिम तारीख और प्रक्रिया

इतनी होगी एप्लीकेशन फीस 
जनवरी बैच के लिए पहले सेमेस्टर के शुल्क के साथ उम्मीदवारों से 200 रुपए का एक नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस लिया जाएगा। छात्र सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़कर रजिस्ट्रेशन करें।

आपको बता दें कि इग्नू की पीएचडी प्रवेश 2021 के आवेदन की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2021 है। इसमें दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होगा। इग्नू पीएचडी प्रवेश 2021 के लिए, उम्मीदवारों के पास 23 विषयों में आवेदन करने का विकल्प है।