- जल्द जारी होगा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट।
- 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी परीक्षा।
- रिजल्ट से पहले जारी की जाएगी फाइनल आंसर की।
JEE Advanced Result 2022, Download Here Final Answer Key: जेईई एडवांस 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी बॉम्बे (IIT) कल यानी 11 सितंबर 2022 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी करने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य व केंद्र सरकार के सर्वश्रेष्ठ आईआईटी कॉलेजों में बी.ई / बीटेक और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला ले सकते हैं। इस परीक्षा में केवल वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने पहले जेईई मेंस का एग्जाम क्वालीफाई किया होगा।
इस बार आईआईटी प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त 2022 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पेपर 1 सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया गया था, जबकि पेपर 2 दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित था। इसके लिए लाखों की संख्या में उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था। ताजा अपडेट्स के अनुसार इस वर्ष विभिन्न आईआईटी कॉलेजों में कुल 16 हजार 598 सीटे हैं, जिसमें से 1567 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। ध्यान रहे उम्मीदवार को जेईई एडवांस्ड के लिए लगातार तीन अटेम्प्ट दे सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस दिन आयोजित की जाएंगी यूजीसी नेट की परीक्षाएं, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
JEE Advanced Result 2022, यहां करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर JEE Advanced 2022 Result लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे में सीएसई की कुल 171 सीटें हैं, IIT धनबाद में 139, IIT रुड़की में कुल 109, आईआईटी कानपुर में 129 सीटें और IIT दिल्ली में कुल 99 सीटें हैं।
रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट से कुछ देर पहले फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। संस्थान ने परीक्षा की समाप्त के साथ ही 3 सितंबर 2022 को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 4 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक का समय दिया गया था। इस पर समीक्षा करने के बाद, आईआईटी बॉम्बे कल रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है।
बीपीएससी प्री की दोबारा परीक्षा फिर हुई स्थगित, अब इस दिन होगा री एग्जाम
काउंसलिंग के लिए रहे तैयार
इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। संस्थान द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 11 सितंबर 2022 को सुबह 10 बजे से 12 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।