लाइव टीवी

JEE Main 2022 Session 2 Application Form: जारी हो गया जेईई मेन दूसरे सत्र के लिए आवेदन फॉर्म 

Updated Jun 02, 2022 | 08:53 IST

JEE Main 2022 Session 2 Application Form: जेईई मेन 2022 दूसरे सत्र के लिए आवेदन फॉर्म एनटीए द्वारा ऑनलाइन जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अब जेईई मेन्स 2022 जुलाई सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। एनटीए जेईई मेन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है...

Loading ...
जेईई मेन 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र
मुख्य बातें
  • संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र जारी
  • जुलाई सत्र के लिए यहां दिए गए लिंक से करें आवेदन
  • आवेदन की अंतिम तिथि व डायरेक्ट लिंक यहां से देख सकते हैं।

JEE Main 2022 Session 2 Application Form: Joint Entrance Examination, JEE Main 2022 Session 2 application forms जारी कर दिया गया है। यह फॉर्म ऑनलाइन जारी किए गए हैं, इसके अनुसार जो लोग इस परीक्षा में एक और प्रयास करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई मेन 2022 सत्र 2 आवेदन पत्र भरने का तरीका यहां देखें

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'जेईई मेन 2022 के लिए सत्र 2 पंजीकरण' नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने आप को पंजीकृत करें और क्रेडिंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • सभी विवरण देकर, दस्तावेज अपलोड करके और आवेदन शुल्क का भुगतान करके आवेदन पत्र भरें।
  • इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट ले लें।


Direct Link for Jee Main 2022 Session 2 Registration

जारी कार्यक्रम के अनुसार, जेईई मेन 2022 सत्र 2 परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं - 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई, 2022। उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि जेईई मेन 2022 जुलाई आवेदन फॉर्म भरने की सुविधा केवल 30 जून, 2022 है।

जेईई मेन 2022 सत्र 1 परीक्षा या जून परीक्षा की तारीख नजदीक आ रही है, ऐसे में एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना भी लगातार तेज होती जा रही है। जैसे ही प्रवेश पत्र जारी होगा, यहां आपको डायरेक्ट लिंक दे दिया जाएगा। हालांकि जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए एडमिट कार्ड रिलीज हेने की तारीख अभी ज्ञात नहीं है, हालांकि, जून, 2022 के मध्य तक इसके जारी होने की उम्मीद की जा सकती है।

उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि एनटीए ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से जेईई मेन 2022 जुलाई सत्र आवेदन फॉर्म खोलने की घोषणा की। किसी भी भ्रम की स्थिति में, कोई भी इस अधिसूचना को इस लिंक Joint Entrance Examination, JEE Main 2022 Session 2 application forms Notification के जरिये देख सकते हैं।

Read More - डाक विभाग के 38 हजार पदों की बंपर वैकेंसी के लिए करें आवेदन