लाइव टीवी

Jharkhand board 10th, 12th result 2020: 10 जुलाई तक 10वीं और 12वीं(कामर्स, साइंस) के रिजल्ट आ सकते हैं

Updated Jul 05, 2020 | 19:48 IST

Jharkhand board 10th, 12th result 2020: झारखंड एकेडिमिक काउंसिल के मुताबिक 10वीं और 12वीं (कामर्स और साइंस) के नतीजे 10 जुलाई तक घोषित किए जा सकते हैं।

Loading ...
10 जुलाई तक झारखंड बोर्ड जारी कर सकता है 10वीं, 12वीं के नतीजे
मुख्य बातें
  • झारखंड में 10वीं और 12वीं (कामर्स और साइंस) के नतीजे 10 जुलाई तक घोषित होने की संभावना
  • झारखंड एकेडिमिक काउंसिल के चेयरमैन ने दी जानकारी
  • jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in पर जारी किया जाएगा रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि 10 जुलाई तक 10वीं और 12वीं (साइंस और कामर्स) के नतीजे घोषित किये जा सकते हैं। 12वीं आर्ट्स के नतीजे 25 जुलाई तक जारी होने की संभावना है। 2020 में आर्टस की परीक्षा में करीब एक लाख 30 हजार छात्र शामिल हुए थे। 

इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट देख सकते हैं छात्र
जैक की आधिकारिक वेबसाइट्स (jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in and jharresults.nic.in) पर ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद छात्र इन वेबसाइट्स अपने परफॉर्मेंस को जान पाएंगे। परीक्षा में नाकाम रहने वाले छात्रों के अलावा वो छात्र जिन्हें परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होगी वो झारखंड बोर्ड कंपार्टमेंटल/इंप्रूवमेंट एग्जाम की व्यवस्था की गयी है। नतीजे जारी किए जाने के बाद इन परीक्षाओं के लिए फॉर्म उपलब्ध हो जायेंगे

12वीं आर्ट्स के नतीजे जुलाई के अंत में आ सकते हैं
झारखंड एकेडिमक काउंसिल 11वीं के नतीजे घोषित कर चुका है और अब 10वीं और 12वीं के नतीजे भी घोषित किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है 10 जुलाई तक नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। जैक के चेयरमैन अरविंद सिंह का कहना है कि मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
11 से 28 फरवरी के बीच 10वीं की परीक्षाएं हुईं थी।

कोरोना महामारी का रिजल्ट में देरी पर असर
सामान्य तौर पर मई के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते तक नतीजे जारी किए जाते थे। लेकिन इस दफा कोरोना वायरस की वजह से झारखंड में भी लॉकडाउन हो गया। लॉकडाउन की वजह से कॉपी का मूल्यांकन समय से नहीं हो पाया और नतीजों को जारी करने में देरी हुई। 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी करने से पहले 11 वीं बोर्ड का नतीजा जारी किया गया है।