लाइव टीवी

KEA KCET Result 2022: जारी हो गया कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट, karresults.nic.in पर करें चेक

Updated Jul 30, 2022 | 14:48 IST

KEA KCET Result 2022 Released: कर्नाटक एग्जामिनेटर्स अथॉरिटी ने अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (KCET) का रिजल्ट जारी कर दिया है। एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Loading ...
केईए केसीईटी रिजल्ट 2022
मुख्य बातें
  • कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • 16 से 18 जून 2022 तक आयोजित की गई थी परीक्षा।
  • नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं रिजल्ट।

KEA KCET Result 2022 Released at karresults.nic.in: कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा (KCET) का रिजल्ट आज यानी 30 जुलाई 2022 को जारी कर दिया है। एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी राज्य के कॉलेजों में इंजीनियरिंग फार्मेसी कृषि व पशु चिकित्सा समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे।

बता दें इस बार कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा 16 जून से 18 जून 2022 तक आयोजित की गई थी, इसके लिए 2 लाख 16 हजार 525 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें से 2 लाख 10 हजार 829 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। करीब 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दिया था। परीक्षा देशभर के कुल 486 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। केईए ने परीक्षा की समाप्ति के एक हफ्ते के भीतर  प्रोविजनल आंसर की जारी कर दिया था, अभ्यर्थियों को यहां आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो से तीन दिन का समय दिया था। वहीं अब प्राधिकरण ने बिना फाइनल आंसर की जारी किए रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से नीचे दिए आसान स्टेप से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More - आज शाम तक जारी हो सकता है रीट आंसर की, यहां डाउनलोड करें प्रश्न बुकलेट

KEA KCET Result 2022, ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले KEA की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर Karnatka KCET Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना पंजीकरण संख्या व अपने नाम के चार अक्षर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें। 
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि, कर्नाटक एग्जामिनेटर्स अथॉरिटी सोमवार तक काउंसलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। साथ ही क्वालीफाइड उम्मीदवारों के मेल आईडी पर भी नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।

जारी होने वाला है राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट, देखें पीईटी परीक्षा का पूरा शेड्यूल

इंजीनियरिंग के लिए कुल कितनी सीटें

यहां इंजीनियरिंग के लिए कुल 1 लाख 6 हजार 698 सीटे हैं, जिसमें 60000 सीट सरकारी कॉलेज, 28 हजार कॉमेडेक, 31 हजार 634 सीटें प्रबंधन कोटे की और 57 हजार सुपमन्यूरी कोटे की साटें आवंटित की गई गई हैं। ध्यान रहे नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आवेदन करना होगा, इसके लिए अलग फीस का भुगतान करना होगा।