लाइव टीवी

Kerala SSLC Results 2022 Date and Time: आज जारी होगा केरल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Updated Jun 09, 2022 | 00:00 IST

Kerala SSLC Results 2022 Date and Time: केरल परीक्षा भवन, एसएसएलसी यानी कक्षा 10वीं के साल 2022 के परिणामों को 10 जून को सुबह 9 बजे जारी कर देगा। रिजल्ट जारी होने की डेट और समय की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने की है।

Loading ...
10 जून को जारी होगा केरल बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट
मुख्य बातें
  • केरल बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 10 जून को सुबह 9 बजे जारी हो जाएगा।
  • सभी छात्र केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- keralaresult.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
  • रिजल्ट जारी करने की डेट की घोषणा केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने की है।

Kerala SSLC Results 2022 Date and Time: केरल परीक्षा भवन ने एसएसएलसी परिणाम 2022 के लिए डेट और समय के बारे में जानकारी जारी कर दी है।  छात्र कृपया ध्यान दें कि केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 की घोषणा शुक्रवार 10 जून, 2022, को जारी की जाएगी। बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे सुबह करीब 9 बजे घोषित किए जाएंगे।

राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने तारीखों की घोषणा की है, इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने बताया कि शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने के बाद केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट - keralaresults.nic.in और pareekshabhavan.kerala.gov.in पर की जाएगी। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 को देखने के लिए रिजल्ट वाले दिन से पहले छात्र अपने एडमिट कार्ड तैयार अपने पास रखें, क्योंकि रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड में मौजूद अपने परीक्षा के रोल नंबर और अन्य जानकारी की आवश्यकता होगी।

SSC MTS Results 2021-2022: कभी भी जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस टियर 1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

How to Check Kerala SSLC Results 2022
एक बार 10 जून को सुबह 9 बजे रिजल्ट जारी हो जाने के बाद सभी छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं-  

  • स्टेप-1 सबसे पहले  केरल शिक्षा भवन या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in., keralaresult.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप-2 होमपेज पर उपलब्ध ‘केरल एसएसएलसी 10वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप-3 लॉगिन करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें
  • स्टेर-4 अब स्क्रीन पर अपना परिणाम और अन्य विवरण देखें
  • स्टेप-5 डाउनलोड पर क्लिक करें और भविष्य में उपयोग के लिए 10वीं कक्षा के केरल एसएसएलसी परिणाम का प्रिंट आउट लें।