लाइव टीवी

Exam Cancelled Due To Coronavirus: स्कूल समेत कई सरकारी नौकरी की परीक्षाएं हुईं स्थगित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Updated Mar 28, 2020 | 15:16 IST

Sarkari Naukri Cancelled Due To Covid-19: लॉकडाउन होने की वजह से कई राज्य सरकारों ने स्कूल स्तर की परीक्षा आयोजित किए बिना ही कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को अगले एकेडमिक साल में प्रमोट करने का निर्णय लिया है।

Loading ...
Exam Cancelled Due To Coronavirus
मुख्य बातें
  • देश और दुनिया में लॉकडाउन किया गया है।
  • कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को अगले एकेडमिक साल में प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है।
  • कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्कूल समेत कई सरकारी नौकरी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। वहीं देशभर में होने वाली कई परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। हालात को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने स्कूल स्तर की परीक्षा आयोजित किए बिना ही कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को अगले एकेडमिक साल में प्रमोट करने का निर्णय लिया है। वहीं अब तक, गुजरात, तमिलनाडु, झारखंड और पुड्डुचेरी ने ऑफिशियल तौर से निर्णय की घोषणा की है।

बता दें कि स्कूल स्तर की परीक्षा के अलावा कॉलेज और विश्वविद्यालय परीक्षाओं के साथ-साथ कई प्रवेश परीक्षाओं और भर्ती परीक्षाओं को भी कोविड-19 की वजह से स्थगित कर दिया गया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूलों और कॉलेजों के लिए एकेडमिक कैलेंडर को संशोधित करने के विचार पर काम कर रहा है। इसके साथ ही कई दिनों तक बंद पड़े स्कूलों के फिर से खुलने पर नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत करेगा।

स्थगित होने वाली बोर्ड परीक्षाएं

  • आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षा 
  • हरियाणा बोर्ड 10 वीं 12 वीं परीक्षा 2020
  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2020
  • सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाएं
  • त्रिपुरा बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा
  • तमिलनाडु की 11 और 12 वीं सार्वजनिक परीक्षा स्थगित
  • केरल की 10, 11 और 12 के सभी राज्य बोर्ड की परीक्षाएं
  • आरबीएसई राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2020 
  • तेलंगाना बोर्ड परीक्षा 2020 स्थगित
  • महाराष्ट्र परीक्षाएं 2020 स्थगित
  • गोवा में सभी परीक्षाएं 2020 स्थगित

कॉलेज और विश्वविद्यालय परीक्षाएं भी हुईं स्थगित
गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) ने 19 मार्च को ही नोटिस जारी कर दिया था। नोटिस के मुताबिक यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को अपने और सम्बन्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं को 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित करने को कहा है।

स्थगित होने वाली सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षाएं

  • यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) जूनियर क्लर्क और सहायक परीक्षा 2020 
  • यूपीएससी सिविल सेवा व्यक्तित्व परीक्षण 2020 
  • केरल लोक सेवा आयोग (KPSC) 2020 
  • एमएएच एमसीए सीईटी 2020
  • आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2020
  • बीपीएससी सहायक अभियंता भर्ती परीक्षा 2020
  • आरबीआई असिस्टेंट मुख्य परीक्षा 2020
  • डीएसएसएसबी जेई (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड) (सिविल), पर्यावरण अभियंता टियर II
  • यूपीएसएसएससी (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)जूनियर क्लर्क और सहायक परीक्षा 2020
  • यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) बीईओ परीक्षा 2020
  • एयरमैन भर्ती 2020 परीक्षा
  • आईटीबीपी(भारत तिब्बत सीमा पुलिस कांस्टेबल) भर्ती 2020
  • एचएसएससी(हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) भर्ती परीक्षा 2020