- महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा तारीखों का ऐलान
- 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई के बीच
- 10वीं एसएससी की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई के बीच होंगी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखों की घोषणा की। तयशुदा शिड्यूल के मुताबिक 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई के बीच और 10वीं एसएससी की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित होंगी।
महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन आमतौर पर फरवरी-मार्च में किया जाता है, लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से इसे अप्रैल-मई में आयोजित किया जाना है। शिक्षा मंत्री के कमुताबपिक 12वीं क्लास का प्रैक्टिकल एग्जाम 1 अप्रैल से 22 अप्रैल और 10वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच आयोजित होंगे।
बारहवीं क्लास के लिए जुलाई अंत तक और दसवीं क्लास के लिए अगस्त महीने के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है।
शिक्षा मंत्री ने के मुताबिक राज्य सरकार ने पहले ही सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है, ताकि स्टूडेंट्स पर अत्यधिक बोझ नहीं पड़े। गौर हो कि महाराष्ट्र में नवीं क्लास से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को इस महीने की शुरुआत में प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिर से खोल दिया गया था। लगभग 38 प्रतिशत स्टूडेंट्स 18 जनवरी तक स्कूलों की कक्षाओं में भाग ले रहे थे।