लाइव टीवी

MP Board 10th, 12th Result 2022: वेबसाइट हैंग? तो यहां से देखें एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम और जानें टॉपर्स के बारे में

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Apr 29, 2022 | 15:49 IST

MP Board 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं व 12वीं के परिणाम आज दोपहर 1 बजे जारी कर दिए हैं। यदि आप वेबसाइट हैंग होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो यहां देखें कि ऑफलाइन रिजल्ट कैसे चेक किया जा सकता है, साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी देखें...

Loading ...
एमपी बोर्ड में लड़कियों का परचम, टॉप 20 में 17 छात्राएं (i-stock)
मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश बोर्ड ने जारी किए 10वीं व 12वीं के परिणाम
  • वेबसाइट हो रही हैंग, तो ऑफलाइन चेक करें रिजल्ट
  • रिजल्ट ठीक 1 बजे जारी किए गए हैं, छात्र यहां से टॉपर्स लिस्ट भी देख सकते हैं।

MP Board 10th, 12th Result 2022​: Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE MP Board Toppers 2022 list and How to Check Offline Result: Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) MPBSE 10th and 12th Result 2022 जारी हो गया है, इसी के साथ 18 लाख छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यदि कोई छात्र वेबसाइट हैंग होने की समस्या से जूझ रहा है तो, यहां देखें के ऑफलाइन कैसे रिजल्ट चेक किया जा सकता है। सबसे पहले बता दें, ऑनलाइन रिजल्ट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in से देखे जा सकते हैं, जबकि ऑफलाइन रिजल्ट के लिए यहां नीचे जानकारी दी गई है, छात्र यहां से टॉपर्स के बारे में भी जान पाएंगे, बता दें, लड़कियां लड़कों के मुकाबले काफी आगे रही हैं...

MPBSE MP Board Result 2022 - एसएमएस से देखें रिजल्ट

एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद, ऐसी संभावना है कि आधिकारिक वेबसाइट क्रैश या धीमी हो सकती हैं। ऐसे में छात्र की उत्सुकता बढ़ने लगती है, इसलिए आप एमएसएम के जरिये भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परिणाम जल्दी से जांचने के लिए, छात्र 'MP10 (स्पेस) रोल नंबर' टाइप करें और इसे 56263 और 5676750 पर भेजें। ठीक इसी तरह से आप एमपी बोर्ड 12वीं के परिणाम देखने के लिए 'MP12 (स्पेस) रोल नंबर' टाइप करें और इसे 56263 और 5676750 पर भेज सकते हैं।

Also Read - घोषित हुए एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के परिणाम, यहां करें चेक

MPBSE MP Board Result 2022 - ऐप से देखें रिजल्ट

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं या एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी हो गया है। यदि आप कोई छात्र ऑफलाइन तरीके से रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अभी तुरंत एक खास ऐप डाउनलोड कर लें। एमपी बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए ऐप डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार Google Play पर "एमपीबीएसई" एप्लिकेशन खोज सकते हैं। MPBSE MOBILE APP डाउनलोड करने के बाद Know your result पर क्लिक कर अपना रोल नंबर व मांगी गई जानकारी को संभालकर भरें और रिजल्ट देखें।

इन सबके अलावा आप results.gov.in से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

MPBSE MP Board Result 2022 - जानें 10वीं व 12वीं के टॉपर्स के बारे में

इस बार एमपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में नैंसी दुबे ने पहला स्थान पाया है, जबकि एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में प्रगति मित्तल ने टॉप किया है। एमपी बोर्ड 2022 रिजल्ट में लड़कियों ने जबरदस्त परचम लहराया है। पिछले वर्ष, एमपीबीएसई टॉपर्स सूची की घोषणा नहीं की गई थी क्योंकि बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

बता दें, स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई।

Also Read - एमपी बोर्ड परिणाम जारी, डिजिलॉकर से डाउनलोड करें रिजल्ट

एमपी बोर्ड टॉपर्स 2022 लिस्ट के साथ पास प्रतिशत भी आता है। 2021 में, MPBSE का कुल पास प्रतिशत 100% था। ऐसा इसलिए था, क्योंकि जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, बोर्ड ने परीक्षाएं कोरोना के चलते आयोजित नहीं की थी। 2020 में, कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 62.84% था और कक्षा 12 के लिए 68.81% था।