लाइव टीवी

MP Board 10th Result Date & Time: 14 को आ रहा है 10वीं का रिजल्ट, जानिए जरूरी अपडेट्स

Updated Jul 13, 2021 | 11:20 IST

MP Board 10th Result 2021 की तारीख और टाइम घोषित कर दिया गया है। कक्षा 10 के परिणाम 14 जुलाई को आधिकारिक साइट- mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जानें अपडेट्स

Loading ...
प्रत्येक छात्र के अंकों की गणना 100 में से की जाएगी (प्रतीकात्मक फोटो)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( MP Board 10th Result 2021) बोर्ड द्वारा डेट और टाइम की घोषणा की गई है। मैट्रिक के परिणाम 14 जुलाई यानी बुधवार को जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने यह भी घोषणा की कि इस साल एमपी कक्षा 10 के परिणाम शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे।

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, एमपीबीएसई (MPBSE) द्वारा की जाएगी। एमपीबीएसई मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस साल, MPBSE ने COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण कक्षा 10 या मैट्रिक की परीक्षा रद्द कर दी थी। यह सिर्फ एमपीबीएसई ही नहीं बल्कि देश भर के कई बोर्डों ने यह फैसला लिया। 

MP Board 10th Result 2021 Date & Time 
 

Name of the event

Details

MP Board 10th Result Date July 14, 2021 
MP Board 10th Result Time 4 pm

गौर हो कि आमतौर पर बोर्ड सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच परिणाम घोषित करता है। हालांकि, इस बार एमपीबीएसई मैट्रिक के नतीजों का एक निश्चित समय है जो 14 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे है।

MP Board 10th Result: Matric results Previous Years' records 

Year Date and Time
2020 July 4, 2020 at 12 noon
2019 May 15, 2019

Result की गणना एक निर्धारित मूल्यांकन मानदंड के आधार पर होगी

इस साल, एमपी बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम की गणना बोर्ड द्वारा जारी एक निर्धारित मूल्यांकन मानदंड के आधार पर की जाएगी। उस मानदंड के अनुसार, प्रत्येक छात्र के अंकों की गणना 100 में से की जाएगी। वितरण इस तरह से किया गया है- प्री-बोर्ड परीक्षा को 50% वेटेज दिया जाएगा, यूनिट टेस्ट को 30% वेटेज और 20% वेटेज आंतरिक मूल्यांकन (internal assessments) के लिए दिया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2021 और आधिकारिक साइट पर नवीनतम अपडेट के लिए छात्रों को चेक करना चाहिए।