लाइव टीवी

NEET PG Counselling 2021: एमसीसी ने राउंड 2 कांउसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग की बढ़ाई समय सीमा, जानें आखिरी तारीख

Updated Feb 12, 2022 | 17:14 IST

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के दूसरे राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। ऐसे में रजिस्‍टर्ड उम्‍मीदवारों को अतिरिक्‍त समय मिलेगा।

Loading ...
NEET PG Counselling 2021
मुख्य बातें
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई अधिसूचना
  • परामर्श कार्यक्रम को संशोधित करने के लिए भी एमसीसी ने जारी किया नोटिस
  • इस बार चार चरण में होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2021 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया की समय सीमा बढ़ा दी है। ऐसे में उम्‍मीदवार 15 फरवरी, 2022 तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस राउंड के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर अधिसूचना देख सकते हैं। इसके अलावा एमसीसी ने सभी राज्य परामर्श अधिकारियों के लिए एक नोटिस भी जारी किया है। जिसमें उन्हें अपने परामर्श कार्यक्रम को संशोधित करने के लिए कहा है।

इस साल काउंसलिंग प्रक्रिया 50 फीसदी अखिल भारतीय कोटे के तहत चार राउंड में आयोजित की जाएगी। इसमें एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल है। इससे पहले MCC ने साल  2020 तक दो राउंड में NEET काउंसलिंग आयोजित की है। 

च्‍वाइस फिलिंग को लेकर एमसीसी ने एक बयान जारी कर कहा, डॉ. विशाल दहिया और अन्य के मामले में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पीजी काउंसलिंग 2021 के राउंड -2 के लिए च्वाइस फिलिंग को 15.02.2022 (मंगलवार) को शाम 04:00 बजे तक बढ़ाया जा रहा है। च्‍वाइस लॉकिंग की प्रक्रिया 14 फरवरी को शाम 6 बजे से शुरू होगी, जो 15 फरवरी को शाम 4 बजे तक उपलब्‍ध होगी। 

विकल्प कैसे भरें

  • नीट पीजी काउंसलिंग 2021 के लिए च्‍वाइस भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर 'नीट पीजी 2021 काउंसलिंग' लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • अगली विंडो पर वरीयता क्रम में विषयों और संस्थानों के विकल्प भरें। 
  • विकल्पों को लॉक करें और सबमिट करें। 

Direct link to check notice of NEET PG counselling 2021 date extension 

जनवरी में राउंड 1 काउंसलिंग का परिणाम हुआ था घोषित 
MCC ने हाल ही में NEET PG काउंसलिंग 2021 के राउंड 2 शेड्यूल को संशोधित किया है। 4 फरवरी से शुरू हुई पंजीकरण प्रक्रिया पहले 3 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली थी। समिति ने उम्मीदवारों को इस साल 3 फरवरी तक पहले दौर में आवंटित सीटों से इस्तीफा देने की अनुमति दी थी। इससे पहले 28 जनवरी को, MCC ने NEET PG काउंसलिंग राउंड 1 के खिलाफ कॉलेजों को रिपोर्ट करने की समय सीमा बढ़ाई थी। उम्मीदवारों को 30 जनवरी, 2022 तक अपने संस्थानों में रिपोर्ट करने की अनुमति दी गई थी। NEET PG काउंसलिंग राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम इस साल 22 जनवरी को घोषित किया गया था।