लाइव टीवी

NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी - स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम, ऐसे करें चेक

Updated May 02, 2022 | 09:14 IST

स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए NEET PG काउंसलिंग 2021 का परिणाम आज जारी किया जाएगा। अनंतिम परिणाम फिर से संसाधित होने के कारण, MCC यह परिणाम आज - mcc.nic.in पर घोषित करेगा...

Loading ...
नीट पीजी - स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम, ऐसे करें चेक
मुख्य बातें
  • ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम आज होगा जारी
  • उम्मीदवार mcc.nic.in से कर सकेंगे चेक
  • परीक्षा का उद्देश्य AIQ सीटों को भरना है।

National Eligibility cum Entrance Test Postgraduate, NEET PG Counselling 2021 से जुड़ी बड़ी खबर आई है। NEET PG काउंसलिंग 2021 का ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम आज 2 मई, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा। हालांकि इस बारे में सटीक समय की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी दोपहर 2 बजे तक ऑनलाइन स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम जारी कर सकता है।

NEET PG Counselling 2021 - इसलिए आयोजित हुआ स्ट्रे वेकेंसी राउंड

विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में शेष (रिमेनिंग) अखिल भारतीय कोटा, AIQ सीटों को भरने के लिए NEET PG काउंसलिंग 2021 स्ट्रे वेकेंसी राउंड आयोजित किया गया था। इससे पहले, पीजी काउंसलिंग के इस दौर के अनंतिम परिणाम 30 अप्रैल, 2022 तक वापस ले लिए गए थे।

इस अधिसूचना के बाद एमसीसी ने कहा था कि अंतिम परिणाम 2 मई को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमसीसी एनईईटी पीजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, यह राउंड एनईईटी पीजी प्रवेश के लिए अंतिम दौर हो सकता है। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने की उम्मीद है।

NEET PG Counselling 2021 - नीट पीजी काउंसलिंग 2021 जारी होने के बाद ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, पीजी मेडिकल काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें और फिर संबंधित परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें या पीडीएफ फाइल देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • स्ट्रे वेकेंसी राउंड का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।

Read More - सीबीएसई कक्षा 12वीं हिंदी परीक्षा आज, ऐसा होगा एग्जाम पेपर और पैटर्न

उम्मीदवार ध्यान दें, एनईईटी पीजी काउंसलिंग 2021 नोटिस के अनुसार, पीजी काउंसलिंग 2021 के स्ट्रे वेकेंसी राउंड की रिपोर्टिंग को 7 मई शाम 05:00 बजे तक बढ़ाया जा रहा है। सभी को सलाह दी जाती है कि वे इसे नोट कर लें और उसी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करें।