लाइव टीवी

NTA UGC NET Exam 2021: नेट परीक्षा 2021 दिसंबर और जून सत्र के लिए करेक्शन विंडो ओपन, इस लिंक से करें सुधार

Updated Sep 08, 2021 | 13:53 IST

NTA UGC NET Exam 2021 Application Form: National Testing Agency ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र के लिए UGC NET Exam 2021 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। आवेदन में सुधार 12 सितंबर, 2021 तक किए जा सकेंगे।

Loading ...
NET Exam 2021: दिसंबर और जून सत्र के लिए करेक्शन विंडो ओपन (i-stock)
मुख्य बातें
  • यूजीसी ने नेट परीक्षा 2021 दिसंबर और जून सत्र के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दिया है।
  • उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक व आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन में सुधार कर सकते हैं।
  • आवेदन में सुधार 12 सितंबर, 2021 तक किए जा सकेंगे।

NTA UGC NET Exam 2021 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA ने दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र के लिए UGC NET Exam 2021 के लिए करेक्शन विंडो खोल दी है। यह विंडो 7 सितंबर, 2021 को खोली गई थी और यह 12 सितंबर, 2021 तक खुली रहेगी। जो उम्मीदवार आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं, वे इसे यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से कर सकते हैं।

NTA UGC NET Exam 2021 Application Form Correction window opens

देना होगा अतिरिक्त शुल्क

ध्यान दें, सभी उम्मीदवार जो आवेदन पत्र में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन सुधार के लिए क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई या पेटीएम वॉलेट के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होगा।

करेक्शन सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने 6 सितंबर, 2021 को या उससे पहले अपेक्षित शुल्क के साथ पहले ही सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा कर दिया है। उम्मीदवारों को बहुत सावधानी से आवेदन में बदलाव करने की जरूरत है।

Direct Link to Notification Download या आप वेबसाइट पर जाकर भी निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से नोटिफिकेशन देख सकते हैं-

  1. उम्मीदवार पहले ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. यहां दाएं तरफ News and Events नाम के बॉक्स या कॉलम में देखें।
  3. इसके बाद 07.09.2021 Opening of the correction window for online application form UGC NET dec 2020 and June 2021 पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते आपके सामने नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

करेक्शन ऐसे करें

  1. उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर ही Correction window for UGC NET December 2020 and June 2021 cycles नाम का लिंक फ्लैश हो रहा होगा, इस पर क्लिक करें और क्रेडिंशियल भरें।