- जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी सीबीटी 1 2021 परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है।
- मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, त्योहारी सीजन के बाद आ सकता है रिजल्ट
- इच्छुक उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाकर नीचे दिए गए स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
RRB NTPC Result 2021 Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) जल्द ही एनटीपीसी सीबीटी 1 2021 परीक्षा के परिणाम जारी करने वाला है। बता दें, उम्मीदवार The official website of RRB is rrbcdg.gov.in पर घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले आरआरबी एनटीपीसी 2021 सीबीटी 1 परीक्षा के लिए अंतिम उत्तर कुंजी और एनटीपीसी कट-ऑफ जारी कर सकता है। बता दें, RRB ntpc cbt 1 2021 के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है और इस बात को काफी समय भी हो चुका है, आम तौर पर प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कुछ दिनों के अंतर पर फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाती है, लेकिन RRB NTPC Result 2021 को लेकर ऐसा देखने को नहीं मिला है।
31 जुलाई 2021 को संपन्न हुई थी परीक्षा
उम्मीदवार ध्यान दें, 28 दिसंबर 2020 और 31 जुलाई 2021 के बीच देश भर के विभिन्न केंद्रों में कंप्यूटर आधारित प्रारूप (CBT-1) में आयोजित की गई थी। इसके बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की गई, लेकिन फिर आधिकारिक अपडेट नहीं आया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, RRB NTPC Result 2021 से पहले फाइनल आंसर की जाएगी। इस संबंध में अक्टूबर अंत तक अपडेट आने का संभावना है।
आरआरबी एनटीपीसी 2021 परिणाम ऐसे चेक करें
- आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर Result नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा - rrbcdg.gov.in/result-notice.php
- आधिकारिक क्रेडेंशियल जैसे उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें
- आपका आरआरबी एनटीपीसी 2021 परिणाम आपकी स्क्रीन पर होगा।
- इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, आरआरबी एनटीपीसी 2021 परीक्षा में 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।