लाइव टीवी

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी! यहां से करें डाउनलोड

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated May 05, 2022 | 16:12 IST

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 Date: राजस्थान पुलिस जल्द ही 4438 पदों को भरने के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है, उम्मीदवार यहां से पद नाम, शारीरिक परीक्षण व संभावित तिथि के बारे में जान सकेंगे। यह प्रवेश पत्र police.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे...

Loading ...
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जल्द
मुख्य बातें
  • राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड दो दिनों में जारी होने की संभावना है।
  • इस परीक्षा का आयोजन 13 मई से 16 मई, 2022 के बीच किया जाएगा
  • इस भर्ती अभियान के जरिये 4438 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में महज कुछ दिन बचे हैं, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 13 मई से किया जाना है। आमतौर पर परीक्षा से एक हफ्ते पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाते हैं, यदि इन आकड़ों की मानें तो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रवेश पत्र अब कभी भी जारी किए जा सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 Download Link

Rajasthan Police Constable Post No - 4438 पदों पर होनी है भर्ती: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रवेश पत्र पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे। यह लिंक जल्द ही एक्टिव कर दिया जाएगा। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार टाइम्स नाउ नवभारत की डिजिटल साइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, विज्ञप्ति के अनुसार, 4438 पदों पर भर्ती की जानी है।

हाल ही में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट लोकेशन जारी की गई है, जिसका लिंक आप यहां से देख सकते हैं।

Rajasthan Police Constable Exam Center List 2022

पद नाम पद संख्या
कांस्टेबल जीडी 4161
कांस्टेबल टेली कम्युनिकेशन 154
कांस्टेबल ड्राइवर 100 
कांस्टेबल बैंड 23 

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 Expected Date - कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 13 मई से 16 मई तक आयोजित की जाएगी, इसके लिए किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं, हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं आई है कि किस दिन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, लेकिन सूत्रों की मानें तो पूरी संभावना है कि इसी हफ्ते प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

Rajasthan Police Constable Exam 2022 Physical Test - शारीरिक परीक्षण

लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षण भी होगा, जिसके लिए इन मानकों को पूरा करना जरूरी है

  • पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 152 सेमी होनी चाहिए
  • पुरुष उम्मीदवारों का सीना 81-86 सेमी होना चाहिए

ध्यान रहे परीक्षा 13 से 16 प्रतिदिन दो पाली में आयोजित की जाएगी, ऐसे में अपने समय का खास ध्यान रखें।