लाइव टीवी

RBSE Rajasthan Board 10th Result 2022: आरबीएसई 10वीं रिजल्‍ट में 82.89% परीक्षार्थी हुए पास, फिर लड़कियों ने मारी बाजी

Updated Jun 13, 2022 | 16:25 IST |

Rajasthan Board 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर ने कक्षा 10 के परिणाम जारी कर दिए है। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। अब परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

Loading ...
Rajasthan Board 10th Result 2022
मुख्य बातें
  • 31 मार्च से 26 अप्रैल तक आयोजित हुई थी 10वीं की परीक्षा
  • 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने कराया था पंजीकरण
  • आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मैसेज से भी चेक कर सकते हैं रिजल्‍ट

Rajasthan Board 10th Result 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई), अजमेर ने आज यानि 13 जून को 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए परिणाम जारी किए गए। इसी घोषणा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने की। रिजल्‍ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। हालांकि साइट क्रैश होने की वजह से परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थियों को थोड़ा वक्‍त लग सकता है। इस साल आरबीएसई 10वीं की परीक्षा में कुल 82.89% परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण घोषित हुए है। 

बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल लड़कियों का कुल उत्‍तीर्ण प्रतिशत 84.38 प्रतिशत दर्ज किया गया। जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.62 प्रतिशत दर्ज किया गया है। लिहाजा इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करके लड़कों को पछाड़ दिया है। साल 2022 की 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इस साल राजस्‍थान बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस दौरान कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। 

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्‍ट 
आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
“माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा 2022 का परिणाम” टैब पर क्लिक करें।
लॉग इन करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें जैसे रोल नंबर, पंजीकरण संख्या।
परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

एसएमएस से चेक कर सकते हैं परिणाम 
आरबीएसई अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो  गई है, इसलिए छात्र एसएमएस के माध्यम से अपना परिणाम ऑफलाइन भी देख सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को RESULT<स्पेस>RAJ10<स्पेस>रोल नंबर पर मैसेज करके 56263 पर भेजना होगा। इससे परिणाम उनके मोबाइल पर आ जाएगा। 

Read also: RBSE 10th Result 2022 LIVE updates

यहां चेक करें पिछले साल का पास प्रतिशत 
पिछले साल राजस्‍थान बोर्ड 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.56 फीसदी था, लेकिन इसकी गणना एक अलग मूल्यांकन प्रणाली के माध्यम से की गई थी। कोरोना महामारी के चलते परीक्षार्थियों को आंतरिक मूल्‍यांकन के आधार पर मार्क्‍स दिए गए थे। वहीं साल 2020 में पास प्रतिशत 80.63 फीसदी दर्ज किया गया था।