लाइव टीवी

RBSE 10 th Result 2022 Date: जल्द आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानिए आरबीएसई की ओर से क्‍या है अपडेट

Updated May 13, 2022 | 15:39 IST

RBSE Rajasthan Board10th Result 2022 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होते ही छात्र आरबीएसई की आधिकारिक rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

Loading ...
इस दिन जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट।
मुख्य बातें
  • 31 मई तक जारी हो सकता है राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट।
  • मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट या प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कर सकते हैं रिजल्ट की घोषणा।
  • नीचे लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट देख सकेंगे रिजल्ट।

RBSE Rajasthan Board10th Result 2022 Date: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए अच्छी खबर है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम मई के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर सकता है। आरबीएसई के एक अधिकारी का कहना है कि, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 31 मई 2022 तक जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। बोर्ड द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर छात्रों रिजल्ट की तिथि और समय सूचित कर दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की तिथि और समय घोषित कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होते ही छात्र आरबीएसई की आधिकारिक rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें इस साल साल राजस्थान बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया था। नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

RBSE 10th Result 2022, ऐसे करें चेक

स्टेप 1. सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2 होमपेज पर जाकर RBSE 10th Result 2022 पर क्लिक करें, रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

स्टेप 3. अपना रोलनंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें

स्टेप 4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5. नीचे प्रिंट पर क्लिक कर आप इसकी छायाप्रति निकाल सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के बाद कुछ दिनों के भीतर बोर्ड द्वारा स्कूल में छात्रों की मार्कशीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। छात्र स्कूल से अपनी मार्कशीट और कैरेक्टर सर्टिफिकेट कलेक्ट कर सकेंगे। हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट से संबंधित कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते बोर्ड इससे संबंधित कोई अधिसूचना जारी कर सकता है।

रीचेकिंग के लिए कर सकेंगे आवेदन

ध्यान रहे इस परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्र को लगता है कि, उसके अंक कम रह गए, तो वह तुरंत रीचेकिंग यानी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है।