लाइव टीवी

RPSC RAS Exam: हाईकोर्ट ने रद्द किया प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम, दोबारा जारी होगी आंसर की

Updated Feb 22, 2022 | 17:48 IST

RAS Prelims Exam 2021 Result: राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है। कोर्ट ने यह फैसला एक याचिका की सुनावाई के दौरान लिया।

Loading ...
RAS Prelims Exam 2021 Result cancelled
मुख्य बातें
  • हाईकोर्ट ने आंसर की दोबारा जारी करने को कहा है
  • मुख्‍य परीक्षा की तारीख में भी बदलाव के मिल रहे संकेत
  • राजस्‍थान के सीएम ने मुख्‍य परीक्षा की तारीख में बदलाव नहीं किए जाने की कही थी बात

RAS Prelims Exam 2021 Result: राजस्थान उच्च न्यायालय ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आज यानी 22 फरवरी, 2022 को रद्द कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) को अब प्रारंभिक परीक्षा की उत्तर कुंजी फिर से जारी करनी होगी। इतना ही नहीं आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा के स्थगित होने की भी संभावना है। हालांकि बीते दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत ने घोषणा करते हुए कहा था कि आरएएस मेन्स 2021 परीक्षा की परीक्षा की तारीख नहीं बदली जाएंगी। 

हाईकोर्ट ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम को रद्द करने के साथ ही विवादित पांच प्रश्नों को विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष  भेजा है। जस्टिस महेंद्र गोयल ने ये आदेश दिए है। कोर्ट ने अंकित कुमार शर्मा और अन्य की याचिका पर ये आदेश दिए है।  याचिका में उत्तर कुंजी के कुछ जवाबों को गलत बताया गया था। बता दें प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके परिणाम पहले 19 नवंबर, 2021 को जारी किए गए थे।

मुख्‍य परीक्षा तिथि को भी स्‍थगित करने की मांग 
जस्टिस महेंद्र गोयल की बेंच ने पूरे मामले की सुनवाई की और हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के पक्ष में नई उत्तर कुंजी प्रकाशित करने का आदेश दिया। कोर्ट के फैसले से उम्‍मीदवार खुश हैं। वे आरएएस मुख्य परीक्षा तिथि को भी स्थगित करने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुख्य परीक्षा मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार, यानी 25 और 26 फरवरी, 2022 को आयोजित की जानी है। 

सिलेबस बदलने से तैयारी के लिए कम समय 
आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को पात्र माना है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए  राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद (कुल 988) पर भर्ती होनी है। प्री परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद आयोग ने 23 नवंबर को मेंस परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया। इसके बाद परीक्षा तारीख की भी घोषणा की, जिससे आवेदक नाखुश है। उनका कहना है कि पाठ्यक्रम में हुए बदलाव की वजह से तैयारी के लिए समय कम है। ऐसे में सरकार को मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ानी चाहिए।