- आरपीएससी द्वारा वार्षिक भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है।
- उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in या नीचे डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
- उम्मीदवार rpsc.rajasthan.gov.in या नीचे डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
RPSC exam calendar 2022: The Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने अगले वर्ष होने वाली परीक्षाओं की जानकारी साझा कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या नीचे खबर के माध्यम से annual recruitment exam calendar चेक कर सकते हैं।
RPSC calendar के अनुसार, RAS 2021 main exam 25 और 26 फरवरी को होगी। RPSC RAS exam 988 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें से 363 रिक्तियां राजस्थान राज्य सेवाओं के लिए और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं में भरे जाएंगे। हालांकि, आरएएस 2022 परीक्षा के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है।
RPSC द्वारा निर्धारित अन्य परीक्षाओं में शामिल हैं: मई में केमिस्ट परीक्षा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा और सहायक निदेशक परीक्षा जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। सहायक शिक्षकों के चयन के लिए परीक्षा मार्च के चौथे और पांचवें सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
ऐसे देखें परीक्षा कैलेंडर
- उम्मीदवार rpsc official site पर जाएं।
- यहां Important Links नाम के सेक्शन में देखें।
- अब Tentative Exam Calendar पर क्लिक करें।
- अब परीक्षा कैलेंडर के लिए पीडीएफ खुल जाएगी।
Direct Link for RPSC Exam Calendar 2022
बता दें, 25 फरवरी से परीक्षाओं का आयोजन शुरू हो रहा है और दिसंबर तक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
ध्यान रहे, यह अनुमानित वार्षिक कैलेंडर है, यानी कोरोना महामारी को देखते हुए इसमें बदलाव किए जाने की संभावना है। यदि कोरोना महामारी नियंत्रित रहती है तो इन्हीं तिथियों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
अगस्त में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोग जल्द ही अधिसूचना जारी करेगा।