- आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 फाइनल आंसर की जल्द होने वाली है जारी
- उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से कर सकेंगे चेक
- ऑब्जेक्शन पर चल रहा है काम, जल्द आएगा अपडेट
RRB NTPC CBT 2 Result, Final Answer Key 2022 Expected Date: Railway Recruitment Board (RRB) RRB NTPC CBT 2 pay levels 5, 3 और 2 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से एक बार परिणाम जारी होने के बाद आप rrbcdg.gov.in से रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, सीईएन-01/2019 (एनटीपीसी सीबीटी-2) पे-लेवल 5,3,2 को लेकर आखिरी अपडेट 21 जून को आया था जब रेलवे ने आंसर की जारी थी और आपत्ति करने का मौका दिया था। ऑब्जेक्शन लिंक केवल 22 जून से 27 जून 2022 तक के लिए उपलब्ध था, इस दौरान जितनी भी आपत्ति उठाई गई है, सबकी जांच के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।
आपत्ति विंडो उम्मीदवारों के लिए 27 जून, 2022 (रात 11:55 बजे) तक उपलब्ध थी। आपत्ति उठाने के लिए निर्धारित शुल्क 50/- रुपये प्रति प्रश्न के साथ बैंक सेवा शुल्क निर्धारित था। यदि उठाई गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो बैंक शुल्क की कटौती के बाद उम्मीदवारों का पैसा उन्हें वापस कर दिया जाएगा। रिफंड उस खाते में किया जाएगा जहां से उम्मीदवार ने ऑनलाइन भुगतान किया है।
Read More - रेलवे ने जारी की बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करें अप्लाई
जून में हुई थी परीक्षा
आरआरबी एनटीपीसी के दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 12 जून से 17 जून, 2022 तक आयोजित की गई थी।
भर्ती चरण के बारे में जानें
बता दें, लिखित परीक्षा को दो चरणों में बाटा गया है, सीबीटी 1 और सीबीटी 2, जल्द ही सीबीटी 2 के तहत पे लेवल 5,3,2 के लिए फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद में इन पदों के लिए स्किल टेस्ट होगा स्टेशन मास्टर और ट्रैफिक असिस्टेंट के लिए कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर।
इसके बाद, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा होगी। सारे चरणों में पास उम्मीदवारों को ही ज्वॉइनिंग लेटर मिल सकेगा।
Read More - आईबीपीएस क्लर्क 2022 रजिस्ट्रेशन ibps.in पर जारी