लाइव टीवी

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ssc.nic.in से करें डाउनलोड

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Nov 17, 2022 | 15:01 IST

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022 Date: एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन करने वालों के लिए बड़ी खबर है, आयोग जल्द ही इस लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका, अनुमानित तिथि व परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी देखें।

Loading ...
एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा एडमिट कार्ड
मुख्य बातें
  • एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 का आयोजन 1 दिसंबर से किया जाएगा।
  • आवेदन करने का समय खत्म, अब आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है।
  • एसएससी सीजीएल ​टियर 1 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी।

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2022: Staff Selection Commission (SSC) Combined Graduate Level (CGL) Tier 1 Exam का आयोजन करने वाला है। इसके लिए एसएससी ने 10 सितंबर 2022 को नोटिफिकेशन निकाला था, और 1 अक्टूबर 2022 तक लोगों से आवेदन मंगाए थे। अब बारी लिखित परीक्षा के आयोजन की है, जिसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किया जाना है। आएये जानते हैं एसएससी कब तक सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।

एसएससी सीजीएल टियर 1 को लेकर जारी लेटेस्ट अपडेट

एसएससी ने कल यानी 16 नवंबर को आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए एक लिंक एक्टिव किया है, यदि आपने अभी तक नहीं देखा तो जरूर देखिए, क्योंकि इससे आप जान सकेंगे कि आपके द्वारा किया गया आवेदन आयोग द्वारा मान्य किया गया है या नहीं।

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा तिथि जारी — SSC CGL Tier 1 Exam Date

जिन उम्मीदवारों का आवेदन आयोग द्वारा स्वीकार किया गया है, केवल वे ही एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 में शामिल हो सकेंगे। एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 01 दिसंबर और 13 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाली है। संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2022 (टियर 1) का परीक्षा केंद्र, तिथि और शिफ्ट के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं आई है, लेकिन जल्द ही जारी की जाएगी।

कब आएगा एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड

कर्मचार चयन आयोग आमतौर पर परीक्षा ति​थि से एक हफ्ता पहले एडमिट कार्ड जारी कर देता है, अब चूंकि Combined Graduate Level (CGL) Tier 1 Exam का आयोजन 1 दिसंबर से होना है, यानी एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड (SSC CGL Tier 1 2022 Admit Card) नवंबर के अंत तक में जारी हो सकता है।

आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से SSC CGL 2022 Tier 1 Admit Card पा सकेंगे, इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल लिंक एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फिलहाल बता दें, एसएससी ने 16 नवंबर, 2022 को एसएससी सीजीएल केकेआर रीजन एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एसएससी बहुत जल्द अन्य क्षेत्रों के लिए सीजीएल टीयर 1 एडमिट कार्ड जारी करेगा। यदि आप अपने क्षेत्र के अनुसार एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना चाहते हैं, तो टाइम्स नाउ नवभार​त डिजिटल को समय समय पर ​विजिट करते रहें।