लाइव टीवी

SSC CHSL Tier 2 Notification: जल्द जारी होंगे कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टियर 2 के लिए नोटिफिकेशन, यहां देखें डिटेल

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Jul 18, 2022 | 15:08 IST

SSC CHSL Tier 2 Exam date notification: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) टियर 2 परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट आने वाला है। सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट इसी माह 12 तारीख को जारी हो चुका है, अब बारी टियर 2 परीक्षा की है, जिसके लिए जल्द ही कुल डिटेल के साथ नोटिफिकेशन निकाला जाएगा...

Loading ...
SSC CHSL टियर 2 के लिए नोटिफिकेशन
मुख्य बातें
  • एसएससी जल्द ही CHSL टियर 2 के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा
  • बता दें, टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट इसी माह जारी हो चुका है।
  • यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक कर टियर 2 नोटिफिकेशन चेक कर सकेंगे

SSC CHSL Tier 2 Exam Date Notification: Staff Selection Commission (SSC) Combined Higher Secondary Level (CHSL) टियर 2 परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट आने वाला है। सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट इसी माह 12 तारीख को जारी हो चुका है, अब बारी टियर 2 परीक्षा की है, जिसके लिए जल्द ही कुल डिटेल के साथ नोटिफिकेशन निकाला जाएगा। एक बार SSC CHSL टियर 2 विज्ञप्ति जारी होने के बाद आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा इस पेज से भी अप्लाई के लिए डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे।

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का परिणाम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.nic.in) पर उपलब्ध कराया गया था, अब अगले चरण के लिए नोटिफिकेशन भी इसी साइट से देखा सकेगा।

कौन कर सकेगा अप्लाई

SSC CHSL (संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर) टियर 1 परीक्षा (10 + 2 स्तर) 24 मई 2022 से 10 जून 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पास उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें टियर 2 के लिए नोटिफिकेशन

  • उममीदवार ssc.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर, Latest News नाम के बड़े बॉक्स में देखें 'एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा नोटिफिकेशन' लिंक मिलेगा।
  • इसे क्लिक कर, नया पेज खुलेगा जहां डिटेल में जानकारी के साथ नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

SSC CHSL परीक्षा के जरिये विभिन्न पदों जैसे जूनियर सचिवालय सहायक, लोअर डिवीजनल क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि पदों पर मौका मिलता है।

जानें सैलरी के बारे में

  • Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA): पे लेवल-2 (19,900-63,200 रुपये)
  • Postal Assistant (PA)/ Sorting Assistant (SA): पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)
  • Data Entry Operator (DEO): पे लेवल-4 (25,500-81,100) and पे लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)
  • Data Entry Operator, Grade ‘A’: पे लेवल-4 (25,500-81,100 रुपये)

जानें आगे के चरण के बारे में

टियर- III परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को टियर- I + टियर- II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, बशर्ते कि उन्होंने टियर- II परीक्षा में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त किए हों। टियर- III परीक्षा यानी स्किल टेस्ट / टाइपिंग टेस्ट क्वालिफाइंग प्रकृति की होगी।