लाइव टीवी

SSC GD Constable Result, Cut-Off 2021: जानें कब जारी होगा जीडी कांस्‍टेबल रिजल्‍ट, संभावित कट-ऑफ, और पिछले वर्ष के आंकड़े

Updated Mar 11, 2022 | 10:00 IST |

SSC GD Constable Result, Cut-off 2021 Sarkari Result 2022 Date: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जल्‍द ही जीडी कांस्टेबल 2021 के परिणाम जारी किए जाएंगे। इसकी घोषणा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।

Loading ...
SSC GD Constable Result 2021 date
मुख्य बातें
  • 16 नवंबर से 16 दिसंबर, 2021 तक आयोजित हुई थी परीक्षा
  • पिछले वर्षों के कट ऑफ से संभावित स्‍कोर का लगा सकते हैं पता
  • 25 हजार से ज्‍यादा पदों पर होगी नियुक्ति

SSC GD Constable Result 2021: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अगले महीने जीडी कांस्टेबल 2021 के परिणाम जारी किए जा सकते हैं। आयोग की ओर से जारी किए गए पहले रिजल्‍ट स्‍टेटस डेट के मुताबिक नतीजे 15 अप्रैल, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाने की संभावना है। ऐसे में उम्‍मीदवार  ssc.nic.in के माध्‍यम से रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। साथ ही वे फाइनल आंसर की के जरिए स्‍कोर की भी गणना कर सकते हैं। तो क्‍या होगा संभावित स्‍कोर, कैसे चेक करें मेरिट लिस्‍ट और दूसरी डिटेल्‍स यहां जानिए पूरी डिटेल। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से 16 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी। अब उम्‍मीदवारों को परिणाम का इंतजार है। वे आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करके रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। 

संभावित कट ऑफ मार्क्स

एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए संभावित कट-ऑफ स्‍कोर का अंदाजा लगाने के लिए पहले जारी किए गए आंसर की और रिस्‍पांस शीट का सहारा ले सकते हैं। इसके अलावा पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को देखते हुए इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अपेक्षित कट-ऑफ अंक कई चीजों पर निर्भर करता है इनमें पदों की कुल संख्‍या, परीक्षा में शामिल उम्‍मीदवारों की संख्‍या, पेपर का कठिनाई स्‍तर आदि पर निर्भर करता है। 

विभाग  अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग यूआर
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)

54-56

48-50  50-52 64-66
सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) 63-65 56-58 72-75 75-77  
सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) 55-57 50-52 60-62 65-67
एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 60-62 54-56 67-69 74-77
आईटीपीबी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) 56-58 50-52 61-63 66-69
एआर (असम राइफल्स) 70-72 64-66 77-79 82-84
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) 80-82 74-76 86-88 90-92

पिछले वर्ष के कट ऑफ रिकॉर्ड 

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में पिछले वर्ष के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए श्रेणी-वार कट-ऑफ अंक देख सकते हैं । इसके जरिए आप इस वर्ष के संभावित कट ऑफ का अंदाजा लगा सकते हैं। साथ ही कट-ऑफ की तुलना कर सकते हैं। 

विभाग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग यूआर
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) 52 46 56 62
सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) 62 56 89 73
सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) 54 49 58 63
एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 59 50 66 72
आईटीपीबी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) 55 49 59 64
एआर (असम राइफल्स) 68 62 75 80
एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) 79 72 84 88
एसएसएफ (सचिवालय सुरक्षा बल) 72 68 77 84

आयोग ने पहले एसएससी जीडी कांस्टेबल पद के लिए बल-वार और श्रेणी-वार रिक्तियों को जारी किया था। उसके अनुसार करीब 25271 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।