लाइव टीवी

SSC GD Constable Result 2021 Date: अप्रैल में जारी होंगे रिजल्‍ट, ऐसे चेक करें पुरुष एवं महिला उम्‍मीदवारों के संभावित कट ऑफ और मेरिट लिस्‍ट

Updated Feb 18, 2022 | 16:07 IST |

SSC GD Constable Result 2021 Date: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर जीडी कांस्‍टेबल परीक्षा 2021 के परिणाम 15 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद मेरिट लिस्‍ट भी जारी होगी।

Loading ...
SSC GD Constable Result 2021
मुख्य बातें
  • एसएससी ने एग्‍जाम कैलेंडर के जरिए जीडी कांस्‍टबेल के रिजल्‍ट की तारीख बताई
  • श्रेणी, राज्य और क्षेत्र के अनुसार कट ऑफ होंगे अलग
  • इस भर्ती अभियान के जरिए 25271 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

SSC GD Constable Result 2021 Date: एसएससी जीडी कांस्‍टेबल परीक्षा 2021 के परिणाम का उम्‍मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी किए गए परिणाम  कैलेंडर के अनुसार जीडी कांस्‍टेबल परीक्षा के नतीजे 15 अप्रैल 2022 को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि ये तारीख अभी संभावित है, ऐसे में उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर नजर बनाए रखें। रिजल्‍ट जारी होने के बाद एसएससी की ओर से मेरिट लिस्‍ट भी जारी की जाएगी। 

इससे पहले आयोग ने SSC GD कांस्टेबल की आंसर की जारी की थी। इस पर आपत्ति उठाने का भी मौका दिया गया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के आधार पर फाइनल परिणाम घोषित किए जाएंगे। परीक्षा में क्‍वालिफाई करने के लिए आवेदकों को एक न्‍यूनतम योग्‍यता अंक को प्राप्‍त करना जरूरी है। वहीं इस साल कट ऑफ कितना जाएगा ये श्रेणी, राज्य और क्षेत्र के लिए अलग अलग हो सकती है। इसके अलावा महिला एवं पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए भी कट ऑफ अलग होंगे। संभावित कट ऑफ का अंदाजा पिछले वर्ष के रिकॉर्ड के अनुसार गणना की जा सकती है। 

पुरुष आवेदकों के लिए संभावित कट ऑफ 

विभाग  कैटेगरी  मार्क्‍स 
एसएसएफ 83.33368
एसएसएफ 80.52188 
एसएसएफ 35.05948
एसएसएफ 88.34214
एसएसएफ 9 88.42838 


महिला आवेदकों के लिए अनुमानित कट ऑफ 

कैटेगरी  मार्क्‍स 
1 72.02856
2 73.13578
6 78.6228    
9 80.00602

महिला एवं पुरुष वर्ग के इस संभावित कट ऑफ में पार्ट ए और बी के मार्क्‍स शामिल हैं। ये अलग अलग विभागों के अनुसार भिन्‍न हैं। इनकी गणना कई विशेषज्ञों की ओर से जारी अनुमान के आधार पर है। 

25 हजार से ज्‍यादा पदों के लिए भर्ती 
एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परीक्षा का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कराया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 25271 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में कांस्टेबल (जीडी),  सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए भर्ती की जाएगी।