लाइव टीवी

SSC MTS Tier 1 Result/ Cutoff 2021: इस तारीख को आ रहे हैं टियर 1 परीक्षा परिणाम, चेक करें संभावित ​कटऑफ

नीलाक्ष सिंह | Senior Correspondent
Updated Feb 21, 2022 | 13:25 IST

SSC MTS Tier 1 Result 2021 Date: यदि आप एसएससी के अपकमिंग रिजल्ट के इंतजार में हैं, तो 28 फरवरी की तारीख नोट कर लें, क्योंकि इस दिन कर्मचारी चयन आयोग एमटीएस टियर1 परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है, उम्मीदवार यहां संभावित ​कटऑफ की जानकारी देख सकते हैं...

Loading ...
SSC MTS टियर 1 परीक्षा परिणाम, चेक करें संभावित ​कटऑफ
मुख्य बातें
  • 28 फरवरी को जारी होगा टियर1 परीक्षा परिणाम
  • उम्मीदवार ssc.nic.in पर जाकर कर सकेंगे चेक
  • संभावित कटऑफ को लेकर उम्मीदवार पूरी खबर देखें

SSC MTS Result 2021: Staff Selection Commission MTS Tier-1 result ssc.nic.in पर 28 फरवरी से देखा सकेगा। एक बार रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर डायरेक्ट लिंक पा सकेंगे। इसी माह जारी एक आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, एसएससी एमटीएस टियर 1 परिणाम 2021 28 फरवरी, 2022 को जबकि जीडी कांस्टेबल परिणाम अप्रैल में जारी किया जाएगा। बहरहाल, इस आर्टिकल में एसएससी एमटीएस से जुड़ी जानकारी को कवर किया जा रहा है।
 
उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि भले ही परिणाम तिथि की घोषणा कर दी गई हो लेकिन यह तारीख अस्थायी है और यदि जरूरत हुई तो SSC द्वारा इसे बदला जा सकता है। यदि कोई परिवर्तन होता है, तो आयोग इस बारे में नया नोटिफिकेशन जारी करेगा। तारीख बदलने की बात इसलिए हो रही है क्योंकि महामारी के कारण कई परीक्षाओं को टाल दिया गया था जबकि कई परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी हो रही है। 

रिजल्ट व फाइनल आंसर-की आएंगे एक साथ

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) टियर1 परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की पिछले साल नवंबर में जारी हो चुकी है, जबकि फाइनल आंसर की को लेकर अभी तक इंतजार बना हुआ है। एक्सपर्ट के अनुसार, अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट दोनों एक साथ जारी किए जा सकते हैं।

SSC MTS Cut Off 2022 (Expected) की बात करें तो इस बारे निम्नलिखित कटऑफ जाने की उम्मीद है-

वर्ग न्यूनतम कट ऑफ अंक अधिकतम कट ऑफ अंक
सामान्य 76 80
ओबीसी 74 78
ईडब्ल्यूएस 72 76
एससी 65 70
एसटी 61 64

यदि आप एसएससी एमटीएस आंसर की देखना चाहते हैं तो इस लिंक को बुकमार्क कर लें ssc.nic.in/Portal/AnswerKey
जबकि एसएससी एमटीएस 2021 का रिजल्ट देखने के लिए आपको इस पेज पर जाना होगा ssc.nic.in/Portal/Results

SSC MTS Tier 1 Result 2021 के बाद Tier 2 परीक्षा होगी, जिसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन निकालना होगा, तभी चयन की राह आसान हो पाएगी।