लाइव टीवी

SSC MTS 2021 Final Answer Key: जारी हुआ एसएससी एमटीएस टियर 1 फाइनल आंसर की, चेक करें स्‍कोर

Updated Mar 15, 2022 | 06:39 IST

SSC MTS Tier 1 Final Answer Key 2021: इंतजार खत्म! एसएससी एमटीएस टियर1 परीक्षा 2021 फाइनल आंसर-की जारी हो गई है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे ssc official website ssc.nic.in से या नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं...

Loading ...
जारी हो गया एसएससी एमटीएस टियर1 रिजल्ट
मुख्य बातें
  • एसएससी एमटीएस टियर1 फाइनल आंसर की जारी हो गया है।
  • उम्मीदवार ssc.nic.in से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से इसे चेक कर सकते हैं।
  • यहां स्टेप वाइज रिजल्ट चेक करने करने के अलावा अन्य जानकारी भी देख सकेंगे

Staff Selection Commission Multi-Tasking Staf tier 1 exam 2021 Final Answer key and Score आखिरकार घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार ssc official website- ssc.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी एमटीएस टियर1 परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है, वे एसएससी एमटीएस टियर 2 परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाएंगे।

एसएससी एमटीएस टियर 1 2021 परीक्षा 5 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी, जबकि टियर 2 परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा।

स्टेप वाइज ऐसे चेक करें एसएससी एमटीएस टियर1 फाइनल आंसर-की

  • सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं
  • Uploading of Final Answer Key(s) alongwith Question Paper(s) of Computer Based Examination (Paper-I) of Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2020 नाम का लिंक फ्लैश हो रहा होगा।
  • इस पर क्लिक करें, नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां यूजर आई व पासवर्ड डालकर फाइनल आंसर की व रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Direct Link for - Staff Selection Commission Multi-Tasking Staff Tier 1 Result 2021

समिति ने पहले ही उम्मीदवारों के लिए 12 नवंबर, 2021 को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी, जिसके बाद 18 नवंबर, 2021 तक ऑब्जेक्शन यानी आ​पत्ति करने का मौका दिया था। ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस टियर1 रिजल्ट जारी किया गया था, और 14 मार्च को फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई।

निगेटिव मार्किंग था है प्रावधान

SSC MTS 2021 Tier 1 Result में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। पेपर 1 परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

एसएससी टियर 2 की तारीख

एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। चूंकि टियर 1 का रिजल्ट जारी हो चुका है, ऐसे में अब कभी भी एसएससी टियर 2 की तारीखों का एलान किया जाएगा।