लाइव टीवी

TS SSC Class 10th Result 2022: तेलंगाना बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट, SMS और DigiLocker पर करें चेक

Updated Jun 30, 2022 | 13:21 IST

TS SSC Class 10th Result 2022 Declared: सरकारी परीक्षा निदेशालय, बीएसई तेलंगाना ने TS SSC यानी कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 जारी कर दिए हैं। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं, SMS and DigiLocker से रिजल्ट देखने का तरीका यहां देखें...

Loading ...
तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट 2022
मुख्य बातें
  • जारी हुए तेलंगाना बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम।
  • रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे घोषित किए गए हैं।
  • सभी छात्र SMS और DigiLocker पर रिजल्ट देख सकते हैं।

TS SSC Class 10th Result 2022 How to Check Through SMS and DigiLocker: सरकारी परीक्षा निदेशालय, बीएसई तेलंगाना बोर्ड ने टीएस एसएससी यानी कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 के परिणाम जारी कर दिए हैं। कक्षा 10वीं के परिणाम आज 30, जून 2022 को सुबह 11.30 बजे जारी कर दिए गए हैं। कक्षा 10वीं के सभी छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम bse.telangana.gov.in, manabadi.co.in पर देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ सभी छात्र SMS और DigiLocker के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Read More- जारी होने वाले हैं JAC बोर्ड 12वीं कॉमर्स व आर्ट्स परिणाम, देखें अपडेट

How to Check TS SSC Class 10th Result 2022 Through SMS

रिजल्ट देखने की हड़बड़ी में आधिकारिक वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक होने के कारण वह क्रैश भी हो सकती है। ऐसे में छात्र मोबाइल पर मौजूद SMS एप्लीकेशन के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अपने मैसेज बॉक्स में उन्हें ‘TS10 ROLL NUMBER’ टाइप करना होगा। इसके बाद इसे "56263" पर भेजें। 10वीं कक्षा के लिए तेलंगाना एसएससी परिणाम 2022 एसएमएस के माध्यम से आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।

Read More - TS SSC Class 10th Result 2022 Released at bse.telangana.gov.in

How to Check TS SSC Class 10th Result 2022 Through DigiLocker

सभी छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले वेवसाइट digilocker.gov.in पर जाएं
  • लॉगिन पेज पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • 'शिक्षा' सेक्शन में टीएस इंटर परिणाम के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • फिर साल, नाम और रोल नंबर सबमिट करें
  • टीएस इंटर के परिणाम अब स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

Direct Link - तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक


पिछले साल दर्ज किया गया था 100% पास प्रतिशत

पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले कुल 5,21,073 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था क्योंकि COVID-19 की दूसरी लहर के बीच परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं था। इसलिए आंतरिक मूल्यांकन की मदद से रिजल्ट जारी किया गया था।

बता दें, 5 लाख से अधिक छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम 2022 की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।