लाइव टीवी

TS SSC Class 10th Result 2022: आज जारी होंगे तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे, देखें कब और कहां करें चेक

Updated Jun 30, 2022 | 09:41 IST

TS SSC Class 10th Result 2022: सरकारी परीक्षा निदेशालय, बीएसई तेलंगाना आज TS SSC यानी कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 जारी करने जा रहा है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

Loading ...
टीएस एसएससी रिजल्ट 2022
मुख्य बातें
  • आज जारी हो जाएंगे तेलंगाना बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिणाम।
  • रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे घोषित कर दिए जाएंगे।
  • करीब 5 लाख छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

TS SSC Class 10th Result 2022 when and where to check: सरकारी परीक्षा निदेशालय, बीएसई तेलंगाना बोर्ड आज 30 जून, 2022 को टीएस एसएससी यानी कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 के परिणाम जारी करने जा रहा है। कक्षा 10वीं के परिणाम आज सुबह 11.30 बजे जारी कर दिए जाएंगे हैं। एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद कक्षा 10वीं के सभी छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम bse.telangana.gov.in, manabadi.co.in पर देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट्स के साथ साथ छात्र अन्य वेबसाइट्स पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Manabadi TS Telangana SSC 10th Results 2022, Bse.telangana.gov.in LIVE

List of websites to check TS SSC Result 2022

एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद टीए एसएससी कक्षा 10वीं के सभी छात्र निम्नलिखित वेबसाट्स के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

  • bse.telangana.gov.in
  • bseresults.telangana.gov.in
  • manabadi.co.in
  • examresults.net

Read More- जारी होने वाले हैं JAC बोर्ड 12वीं कॉमर्स व आर्ट्स परिणाम, देखें अपडेट

When to check ​TS SSC Class 10th Result 2022: 11:30 AM

मई से जून के बीच आयोजित की गई थी परीक्षा

तेलंगाना बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाएं इस साल  23 मई से 1 जून 2022 तक आयोजित की थी। साथ ही सभी परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं के 5 लाख से अधिक छात्र अपने टीएस एसएससी परिणाम 2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। छात्रों को बता दें कि इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए, छात्रों से सभी विषयों में कम से कम 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

Read More- आज इस समय जारी होगा तेलंगाना टीएस एसएससी परिणाम, यहां से करें चेक

रिजल्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की फेक खबर या मैसेज से छात्र कृपया बच कर रहें। रिजल्ट से संबंधित किसी भी फ्रॉड से बचकर रहें।