लाइव टीवी

UGC NET Admit Card 2021: जानें कब और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे यूजीसी नेट परीक्षा के एडमिट कार्ड

Updated Sep 27, 2021 | 16:56 IST

UGC NET Admit Card 2021 Date: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जल्‍द जारी होंगे।

Loading ...
UGC NET 2021 Admit Card
मुख्य बातें
  • किसी भी वक्‍त जारी हो सकते हैं यूजीसी नेट 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड
  • 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी यूजीसी नेट परीक्षा
  • छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्‍द खत्‍म हो सकता है। राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी  द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग  की ओर से 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। उम्‍मीद है कि किसी भी वक्‍त एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। 

छात्र एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। एनटीए एग्जाम से एक सप्ताह पहले यानी 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2021 के बीच एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।

6 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा

संशोधित यूजीसी नेट 2021 परीक्षा तिथि के अनुसार, एनटीए नेट परीक्षा 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर और 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2021 तक आयोजित की जानी है। NTA ने COVID-19 के कारण प्रभावित हुई UGC NET दिसंबर 2020 और जून 2021 सत्र की परीक्षाओं का विलय कर दिया है।

How to Download UGC NET Admit Card 2021

  1. उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. यहां होमपेज पर केंद्र में व नीचे की तरफ देखें, यहां लिंक फ्लैश हो जाएगा।
  3. यहां एप्लीकेशन नबंर और जन्म तिथि के साथ सिक्योरिटी कोड भरिये।
  4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
  5. इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

Sarkari Naukri के साथ साथ लेटेस्ट एडमिट कार्ड, आंसर-की और रिजल्ट के लिए यहां देखें Sarkari Naukri Live

परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट, एनटीए की वेबसाट से डाउनलोड करके भरा हुआ सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म, एक साधारण बॉल प्वाइंट पेन, अटेंडेंस शीट पर लगाने के लिए अतिरक्त फोटो, हैंड सैनिटाइजर, पानी की बोतल परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।