लाइव टीवी

UGC NET 2022: 30 मई रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, यहां चेक करें अप्लाई का डायरेक्ट लिंक

Updated May 30, 2022 | 06:31 IST

UGC NET 2022 Registration: यूजीसी नेट की रजिस्ट्रेशन विंडो यूजीसी नेट 2022 दिसंबर और जून 2022 साइकिल के लिए 30 मई को बंद होने जा रही है।

Loading ...
UGC NET परीक्षा 2022 लास्ट डेट
मुख्य बातें
  • राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए 30 मई को बंद करने जा रहा विंडो।
  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से करें ऑनलाइन आवेदन।
  • उम्मीदवार 31 मई से 1 जून तक रात 9:00 बजे तक कर सकते हैं आवेदन में बदलाव।

UGC NET Exam 2022 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, एनटीए 30 मई को यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए विस्तारित रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार 31 मई से 1 जून तक रात 9:00 बजे तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं। इससे पहले यूजीसी नेट परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मई थी।

Also Read: UPSC सिविल सेवा 2021 का फाइनल रिजल्ट, upsc.gov.in पर ऐसे देखें IAS परीक्षा का अंतिम परिणाम

आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है, 'रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो जाने के बाद उम्मीदवार 31 मई 2022 से 01 जून 2022 (रात 09 बजे तक) के दौरान https://ugcnet.nta.nic.in पर अपने संबंधित ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के अपने विवरण में सुधार करने में सक्षम होंगे।'

यूजीसी नेट के लिए आवेदन का डायरेक्ट लिंक: Direct link to apply UGC NET 2022 here

यूजीसी नेट परीक्षा 2022: आवेदन कैसे करें

  1. यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर, यूजीसी नेट परीक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  3. आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  4. पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Also Read: RBSE Result 2022: खत्म हुआ रिजल्ट का इंतजार! राजस्थान बोर्ड ने जारी किया छात्रों के लिए खास मैसेज

यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 से संबंधित ज्यादा स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या फिर ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।