लाइव टीवी

UP Board 10th, 12th Result 2022 Date: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, देखें लेटेस्ट अपडेट

Updated Jun 07, 2022 | 09:31 IST

UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time ((यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा 2022): यूपी बोर्ड इसी हफ्ते रिजल्ट डेट की घोषणा करने जा रहा है। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। एक या दो विषयों में कम अंक आने पर छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट। (File Photo)
मुख्य बातें
  • यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा जारी
  • 10वीं और 12वीं के करीब 47 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा
  • मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी बोर्ड परीक्षा

UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time:  यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के करीब 47 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि रिजल्ट की डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद एक या दो दिन में आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड के रिजल्ट की डेट और टाइम की घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि 10वीं और12वीं का रिजल्ट एक ही दिन और एक ही समय पर आएगा।

UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time LIVE: Check here

यूपी बोर्ड का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा और इसके अलावा छात्रों को उनकी रजिस्टर ईमेल आईडी भी रिजल्ट भेजा जाएगा। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आप upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे।  इसके अलावा छात्र 56263 पर 'UP10 Roll Number' लिखकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

UP Board 10th 12th Result 2022 Today Latest Update: Know here

छात्र ऐसा देख सकेंगे अपना रिजल्ट

छात्र upmsp.edu.in पर जाएं। यहां होम पेज पर 'यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्‍ट 2022' लिंक पर क्लिक करें। अब अपने रोल नंबर और बाकी डिटेल दर्ज करें। रोल नंबर लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इस रिजल्ट को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट लेना न भूलें।

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होंगे। एक या दो विषयों में कम अंक आने पर छात्रों को दूसरा मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल भी यूपी बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ करेंगे। साथ ही सीएम टॉपर्स के लिए ईनाम की घोषणा भी कर सकते हैं। 

UP Board 12th Result 2022 Date and Time

10वीं और 12वीं के करीब 47 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी। करीब 47 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 27.8 लाख छात्रों ने 10वीं और 24.1 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। यूपी बोर्ड की परीक्षा राज्यभर के 8,373 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यूपी बोर्ड के परिणाम हासिल करने के लिए राज्यभर के 50 हजार से ज्यादा टीचरों ने 200 करोड़ से अधिक आंसर सीट का मूल्यांकन किया था।